क्या आईसीसी के अगले अध्यक्ष बनेंगे जय शाह? जानिए कब,कहां होगा फैसला?
आईसीसी की श्रीलंका में शुक्रवार को होने वाली सालाना बैठक में सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष कब बनेंगे। इसके अलावा जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

जय शाह और रोहित शर्मा
- श्रीलंका में शुक्रवार को शुरू होगी आईसीसी की सालाना बैठक
- जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने पर होगी चर्चा
- भारत का पाकिस्तान दौरा नहीं है बैठक का एजेंडा
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कोलंबो में शुक्रवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दौरान सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह पर होंगी जहां इस बात पर गंभीर चर्चा हो सकती है कि वह न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले से वैश्विक संस्था के अध्यक्ष का पद कब संभालेंगे।
शुक्रवार को बोर्ड की बैठक के साथ शुरू होने वाले आईसीसी सम्मेलन में वैश्विक संस्था द्वारा अमेरिका में टी20 विश्व कप मैचों की मेजबानी में दो करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के नुकसान पर चर्चा होने की उम्मीद है। हालांकि एजीएम (वार्षिक आम बैठक) के नौ सूत्रीय एजेंडे (जिसकी एक प्रति पीटीआई के पास है) में टूर्नामेंट का वित्तीय विवरण शामिल नहीं है, लेकिन बोर्ड द्वारा ‘कार्यक्रम के बाद की रिपोर्ट’ के रूप में इस पर चर्चा की जाएगी जो एक मानक संचालन प्रक्रिया है।
भारत का पाकिस्तान दौरा नहीं है एजेंडा
आईसीसी की सदस्यता, एसोसिएट सदस्यों की बैठक की रिपोर्ट और आईसीसी विकास पुरस्कार प्रस्तुति पर चर्चा के साथ-साथ आईसीसी के नए बाहरी लेखा परीक्षक की नियुक्ति भी एजेंडे में है। एक अन्य महत्वपूर्ण बिंदू-चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पाकिस्तान नहीं जाना-आईसीसी बोर्ड के आधिकारिक एजेंडे का हिस्सा नहीं है जब तक कि इसे ‘कोई अन्य काम’ वर्ग के तहत अध्यक्ष की अनुमति से नहीं लाया जाता।
जय शाह कब संभालेंगे आईसीसी की बागडोर?
हालांकि चीजों की जानकारी रखने वाले आईसीसी के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी में सभी की मुख्य रूप से इसमें है कि शाह वैश्विक संस्था की बागडोर कब संभालेंगे। आईसीसी सूत्र ने कहा,'यह कैसे के बारे में नहीं है, बल्कि कब के बारे में है क्योंकि बीसीसीआई सचिव के रूप में उनके पास अब भी एक साल बचा है जिसके बाद संविधान के अनुसार भारतीय बोर्ड में उनका ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) 2025 में शुरू होगा। हालांकि अगर उन्हें 2025 में पदभार संभालना है तो बार्कले दिसंबर 2024 से दिसंबर 2026 तक दो साल का अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे।'
क्या आईसीसी अध्यक्ष के कार्यकाल में होगा बदलाव?
उन्होंने कहा,'एक विचारधारा यह है कि क्या होगा यदि आईसीसी की अध्यक्षता का कार्यकाल दो-दो साल के तीन कार्यकाल से बदलकर तीन-तीन साल के दो कार्यकाल हो जाए, तो कुल कार्यकाल छह साल ही रहेगा।' माना जा रहा है कि अगर बार्कले का मौजूदा कार्यकाल तीन साल का होता है तो शाह बीसीसीआई सचिव के रूप में छह साल पूरे कर सकते हैं और फिर 2025 में तीन साल के लिए आईसीसी चेयरमैन बन सकते हैं जबकि उस दौरान बीसीसीआई में उनका ब्रेक शुरू होगा। फिर 2028 में वह बीसीसीआई में वापसी करके बोर्ड अध्यक्ष बन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

RCB vs SRH Live, RCB बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: ईशान किशन का अर्धशतक, 150 के पार हैदराबाद

Fastest fifty in ODI: विंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने रचा इतिहास, जड़ा वनडे इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

EXPLAINED: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के लिए क्यों नहीं आए रजत पाटीदार?

RCB vs SRH Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रोहित-विराट के बिना आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा, रिटायरमेंट पर कोच गंभीर का पहला रिएक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited