सारे खिताब जीत लिए, एमएस धोनी को कब मिलेगा ये बड़ा अवार्ड?
एमएस धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे तकरीबन 4 साल हो गए हैं लेकिन उन्हें एक बड़ा अवार्ड मिलने का इंतजार प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं।
एमएस धोनी(साभार CSK)
- धोनी ने अगस्त 2020 में लिया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
- प्रशंसकों को है उनको आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फ्रेम में शामिल होने का इंतजार
- जानिए कब मिल सकता है माही को ये बड़ा अवार्ड
चेन्नई: टीम इंडिया को आईसीसी के सभी खिताब जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी संभवत: बतौर खिलाड़ी आखिरी बार आईपीएल 2024 में नजर आ रहे हैं। हालांकि ऐसी अटकलें साल 2020 के सीजन से लग रही हैं लेकिन धोनी संन्यास के सवाल पर कभी डेफिनेटली नॉट और स्टिल आई हैवेन्ट लेफ्ट बिहाइंड(Still I haven't left behind) कहकर अटकलों को झूठा ठहरा चुके हैं। लेकिन मौजूदा सीजन में उनके व्यवहार से ऐसा लग रहा है कि निश्चित तौर पर ये उनका बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आखिरी सीजन होगा। लेकिन धोनी इस बारे में क्या फैसला करेंगे ये भगवान के अलावा सिर्फ धोनी को पता होगा।
धोनी ने बतौर कप्तान जीते आईसीसी के सभी खिताब
एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने सफलता के कई बड़े अध्याय लिखे। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को सीमित ओवरों की क्रिकेट के तीनों बड़े खिताब टी20 विश्व कप 2007, विश्व कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के खिताब दिलाए। धोनी की कप्तानी में इसके अलावा टीम इंडिया साल 2015 में विश्व कप के सेमीफाइनल और साल 2014 में टी20 विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची।
धोनी को अब तक नहीं मिली है आईसीसी हॉल ऑफ में जगह
धोनी नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सी उपलब्धियां हैं लेकिन उन्हें आईसीसी का एक सम्मान अबतक नहीं मिला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे धोनी को तकरीबन 4 साल हो गए हैं। 15 अगस्त, 2020 को धोनी ने आधिकारिक तौर पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद से वो केवल आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते नजर आए। लेकिन आईसीसी ने उन्हें अबतक आईसीसी हॉल ऑफ में शामिल करने का ऐलान नहीं किया है।
संन्यास के पांच साल बाद मिलती है हॉल ऑफ फेम में जगह
आईसीसी द्वारा ऐसा नहीं किए जाने की एक बड़ी वजहे उसके नियम हैं। किसी भी खिलाड़ी को संन्यास के ऐलान के पांच साल बाद ही आईसीसी हॉल ऑफ फेम सूची में जगह देता है। ऐसे में धोनी को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा सम्मान 15 अगस्त, 2025 के बाद ही मिल सकता है। अगर साल 2025 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम सूची में नए नाम जोड़े जाने का ऐलान अगस्त के बाद करेगा तो धोनी का नाम निश्चित तौर पर उस सूची में शामिल होगा।
ये भारतीय हासिल कर चुके हैं आईसीसी हॉल ऑफ फेम अवार्ड
धोनी से पहले सुनील गावस्कर(2009), बिशन सिंह बेदी(2009), कपिल देव(2009), अनिल कुंबले(2015), राहुल द्रविड़(2018),सचिन तेंदुलकर(2019), वीनू मांकड(2021),वीरेंद्र सहवाग(2023), डायना इडूल्जी(2023) इस बड़े सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। ऐसे में प्रशंसकों को धोनी के दिग्गज खिलाड़ियों के इस क्लब में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ
SA vs PAK 2nd T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited