जब सचिन ने वनडे में 40 साल का ये सूखा किया खत्म, अनहोनी को बदलता देख दंग रह गए थे लोग
सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में एक जबरदस्त कारनामा अंजाम दिया था, जिससे पुरुष वनडे क्रिकेट में 40 साल से चल आ रहा सूखा समाप्त समाप्त हुआ। गौरतलब है कि पहला वनडे मैच 5 जनवरी 1971 को खेला गया था।
sachin tendulkar ODI double century
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में के बड़ी रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। उनकी कुछ उपलब्धियां ऐसी हैं, जो बेहत रोमांचित करने वाली हैं। ऐसी ही एक खास उपलब्धि उन्होंने साल 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी। दरअसल, सचिन ने तब वनडे में दोहरा शतक जड़ने का कारानामा अंजाम दिया था। वह 200 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे। उस वक्त लोग अनहोनी को होनी में बदलता देख रह गए थे। सचिन ने 40 साल से पुरुष वनडे क्रिकेट इतिहास में चले आ रहे डबल सेंचुरी के सूखे को खत्म किया था।
सचिन ने 147 गेंदों में किया कमाल
सचिन ने 147 गेंदों पर 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन बनाए। उन्होंने अपना पचासा 37 गेंदों में 9 चौकों जरिए पूरा किया था। वहीं, उन्होंने अपना शतक 90 गेंदों में 13 चौकों की मदद से पूरा किया था। सचिन ने अपने 150 रन 118 गेंदों में 22 चौकों और एक छक्के की बदौलत पूरा किए थे। उनकी इस शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 401 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे थे। मेहमान टीम दबाव में आकर 42.5 ओवर में 242 रन पर सिमट गई थी।
अब तक आठ दोहरे शतक लगे
साल 2010 से अब तक 6 पुरुष खिलाड़ी 8 वनडे दोहरे शतक बना चुके हैं। सचिन के अलावा वनडे में भारत के रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, पाकिस्तान के फखर जमान ने दोहरे शतक लगाए हैं। सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है। भारत के तीन खिलाड़ी अभी तक यह आंकड़ा छूने में कामयाब रहे हैं। वहीं, बतौर खिलाड़ी वनडे में सर्वाधिक दोहरा शतक बनाने का कारनामा रोहित शर्मा ने अंजाम दिया है। उन्होंने अब तक 264, 209 और 208* की धमाकेदार पारियां खेली हैं। 264 वनडे में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।
ये बड़े रिकॉर्ड भी सचिन के नाम
सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 18,426 और टेस्ट मैचों 15,921 रन दर्ज हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 34,347 रन बनाने में सफल रहे हैं। सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन ने ही बनाया है। उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जमाए। वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। इतना ही नहीं वह सबसे ज्यादा वनडे (463) और टेस्ट (200) खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। सचिन के नाम सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड (76) जीतने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने वनडे में 62 और टेस्ट में 14 अवॉर्ड जीते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited