मोहम्मद शमी की कब होगी टीम इंडिया में वापसी? अजीत अगरकर ने दे दिया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami return date: मुंबई में हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रिकवरी और नए तेज गेंदबाजों के टेस्ट डेब्यू की संभावना सहित कई मुद्दों पर बात की।

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (फोटो- AP)

Mohammed Shami return date: भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। उनके साथ चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे। इन दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए जिसमें मोहम्मद शमी की वापसी पर भी अपडेट शामिल था। भारत के गेंदबाजी आक्रमण के अहम खिलाड़ी शमी टखने की चोट के कारण वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हैं, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता थी। ऐसे में वे कब वापसी करेंगे इसे लेकर सभी के मन में उत्सुकता थी जिसे अजीत अगरकर ने थोड़ा कम करने की कोशिश की है।

वनडे विश्व कप 2023 में शमी का प्रभावशाली प्रदर्शन, जहां वे सात मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, टीम के लिए उनके महत्व को दर्शाता है। चयनकर्ता ने शमी की रिकवरी पर अपडेट दिया। शमी फिलहाल एनसीए में हैं और लगातार पसीना बहा रहे हैं।

इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं शमी

अजीत अगरकर ने शमी पर अपडेट देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमें पता है कि कौन-कौन खिलाड़ी हैं, इस समय कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएंगे। शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है, जो एक अच्छा संकेत है। 19 सितंबर को पहला टेस्ट (बांग्लादेश के खिलाफ) है और हमेशा यही लक्ष्य था। मुझे नहीं पता कि उनके ठीक होने की समयसीमा यही है या नहीं, इस बारे में एनसीए के लोगों से पूछना होगा।"

नए खिलाड़ियों को तैयार करना लक्ष्य

मुंबई में जन्मे अगरकर ने भारत के तेज गेंदबाजी संसाधनों की गहराई पर भी बात की। अगरकर का यह भी मानना है कि कुछ नए चेहरे हो सकते हैं जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि "अभी बहुत सारे टेस्ट मैच होने वाले हैं। हमें कुछ गहराई की जरूरत होगी। बुमराह, शमी और सिराज काफी समय से टीम में हैं, ये जाहिर सी बात है। लेकिन इस बारे में कुछ बातचीत होगी। अभी बहुत सारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट बाकी है, इसलिए हम ऐसे खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited