Dhoni कब ऊपर करेंगे बल्लेबाजी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बताया
Michael Clarke On MS Dhoni batting order: रविवार रात आईपीएल 2024 के एक बड़े मैच में एम एस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेलते हुए सबका दिल जीता, हालांकि वे मैच हार गए। मैच के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर माही कब बैटिंग ऑर्डर में ऊपर खेलने आएंगे। इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने विचार रखे हैं।
धोनी की पारी पर माइकल क्लार्क का बयान (AP)
- दिल्ली के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच में गरजे धोनी
- 16 गेंदों में धोनी ने बनाए नाबाद 37 रन
- पूर्व दिग्गज माइकल क्लार्क ने बताया कब धोनी ऊपर खेलेंगे
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्लार्क का मानना है कि यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पहले की तरह फिनिशर की भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करेंगे। मेरा मानना है कि वह मौजूदा क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। मैं जानता हूं कि महेंद्र सिंह धोनी का प्रत्येक प्रशंसक उन्हें जितना संभव हो उतने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता है। उनके पूरे करियर के दौरान हम सभी कहते रहे हैं कि उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए। ’’
क्लार्क ने कहा,‘‘वह अभी अपने करियर के जिस दौर में हैं जहां उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है, मुझे नहीं लगता कि वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आएंगे। मेरा मानना है कि अगर टीम की जरूरत हो तभी वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।’’ भारत की तरफ से 2019 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले 42 वर्षीय धोनी ने पिछले साल घुटने का ऑपरेशन करवाया था।
क्लार्क ने कहा,‘‘क्योंकि वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। मैंने जितने भी फिनिशर देखे हैं उनमें वह सर्वश्रेष्ठ हैं। इसलिए मुझे लगता है कि टीम उनकी इस भूमिका का उपयोग आगे भी करती रहेगी।’’
ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि धोनी के ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आने से चेन्नई की टीम को फायदा होगा।स्मिथ ने कहा,‘‘उन्हें उपरी क्रम में आना चाहिए। वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं। यह देखना वास्तव में अविश्वसनीय था जबकि दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ऐसा करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनके प्रशंसक भी चाहते हैं कि वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आएं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited