Shikhar Dhawan injury: धवन की चोट के बढ़ाई पंजाब किंग्स की टेंशन, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी

Shikhar Dhawan injury update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच में पंजाब किंग्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की चोट काफी गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में वे अगले दो से तीन बड़े मुकाबले आसानी से मिस कर सकते हैं।

Shikhar Dhawan injury

शिखर धवन चोट (फोटो- AP)

मुख्य बातें
  • शिखर धवन हुए चोटिल
  • पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका
  • अगले कुच मैच कर सकते हैं मिस

Shikhar Dhawan injury update: पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगड़ ने शिखर धवन पर चिंताजनक अपडेट दिया है और कहा है कि पंजाब के कप्तान कम से कम 7-10 दिनों के लिए बाहर रहेंगे। धवन, जो आईपीएल 2024 सीज़न में पीबीकेएस के लिए अब तक के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं वे मुल्लांपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में चोट के चलते भाग नहीं ले पाए थे।

आईपीएल 2024 में अपनी चौथी हार के बाद, बांगड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धवन इस समय कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और वह कुछ समय के लिए बाहर रहेंगे। पीबीकेएस कोच ने यह भी कहा कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज की अनुपस्थिति ने शनिवार को आरआर से उनकी हार में भूमिका निभाई।

संजय बांगड़ ने दिया चिंताजनक अपडेट

संजय बांगड़ ने कहा कि उसके कंधे में चोट लगी है और वह कुछ दिन और बाहर रहेगा । शिखर जैसा अनुभवी सलामी बल्लेबाज टीम के लिये बहुत जरूरी है ।देखना होगा कि उपचार कैसा रहता है । इस समय तो लग रहा है कि वह कम से कम सात से दस दिन नहीं खेल सकेगा।'सत्र की शुरूआत में कप्तानों की बैठक में पंजाब की नुमाइंदगी जितेश शर्मा ने की थी चूंकि धवन बुखार के कारण मुल्लांपुर में ही रह गए थे । इसे देखते हुए रॉयल्स के खिलाफ टॉस के लिये कुरेन का आना हैरानी भरा था लेकिन बांगड़ ने कहा कि उनकी भूमिका हमेशा से तय थी ।उन्होंने कहा - 'सैम पिछले साल भी टीम की कप्तानी कर चुका है । वह ब्रिटेन से देर से आने वाला था और कुछ अभ्यास सत्र में भाग लेना चाहता था । यही वजह है कि बैठक में हमने उसकी बजाय जितेश को चेन्नई भेजा।'

ये दो मैच मिस कर सकते हैं धवन

आरआर की हार के बाद बांगड़ के खुलासे के बाद, शिखर निश्चित रूप से 18 अप्रैल को एमआई के खिलाफ घरेलू मैच से बाहर हो गए हैं। मुल्लांपुर में जीटी के खिलाफ उनके मुकाबले में सलामी बल्लेबाज की भागीदारी भी फिलहाल संदेह में है क्योंकि मैच 21 अप्रैल को होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited