खिताबी जीत के बाद मार्नस लाबुशेन ने खोला राज, बताया किसका था फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को मात देकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बताया है कि अहमदाबाद में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किसका था?

मार्नस लाबुशेन
सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान पैट कमिंस ने जिस तरह की गेंदबाजी की,वैसी गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कभी किसी को नहीं देखा। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में छह विकेट की जीत से रिकॉर्ड छठा खिताब अपने नाम किया था। कमिंस ने 10 ओवर में दो विकेट झटके जिसमें उनका इकोनोमी रेट सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के विकेट लिये जिससे भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गयी।
पैट कमिंस के करियर का था सर्वश्रेष्ठ दिन
लाबुशेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, 'मुझे लगता है कि गेंद से वो दिन निश्चित रूप से पैट का सर्वश्रेष्ठ दिन रहा। मैंने कभी भी ऐसे गेंदबाजी करते हुए किसी को नहीं देखा जैसे कमिंस ने की, उन्होंने सही समय पर सही गेंद फेंकी। मैंने ऐसा मध्य ओवर के गेंदबाज से कभी नहीं देखा,विशेषकर एक तेज गेंदबाज से। इसलिये काफी श्रेय उन्हें जाता है।'
एंड्रर्यू मैकडोनाल्ड को बताया बड़ा रणनीतिकार
लाबुशेन ने फाइनल में नाबाद अर्धशतक बनाया था। उन्होंने कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड की रणनीति बनाने की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम विश्लेषक ने योजना बनाकर भारत को दबाव में ला दिया। लाबुशेन ने कहा,'रणनीतिक रूप से एंड्रयू मैकडोनाल्ड और हमारे विश्लेषक ने सबसे पहले टॉस का फैसला सही किया और इसके बाद विभिन्न परिस्थितियों में अच्छा करते हुए हमने भारतीय खिलाड़ियों के जल्दी विकेट झटके और फिर उनके गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।'
ऑस्ट्रेलिया की क्या थी फाइनल में योजना
उन्होंने कहा,'हमारी योजना 30 ओवर में उनके पांच विकेट झटकने की थी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ऐसा ही किया। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें पैट ने अगुआई की।'लाबुशेन ने यह भी कहा कि कोच का खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा था जिससे ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बन गया था। उन्होंने कहा,'उनका कोचिंग रिकॉर्ड खुद ही दिखता है। उन्होंने कभी भी हम पर संदेह नहीं किया, मुझे लगता है कि इससे अच्छा माहौल बना। वह और पैट साथ में अच्छा काम करते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

KKR बनाम SRH, Kolkata VS Hyderabad लाइव स्कोर: दूसरी ही गेंद पर हैदराबाद को लगा पहला झटका, हेड हुए आउट

Asian Cricket Council New President: मोहसिन नकवी को मिली नई जिम्मेदारी, बने ACC के नए प्रेसिडेंट

KKR vs SRH Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी सनराइजर्स हैदराबाद

क्या मुंबई छोड़ने वाले हैं सूर्यकुमार यादव, आ गई सच्चाई सामने

KKR vs SRH Dream11 Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited