खिताबी जीत के बाद मार्नस लाबुशेन ने खोला राज, बताया किसका था फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को मात देकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बताया है कि अहमदाबाद में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किसका था?

मार्नस लाबुशेन

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान पैट कमिंस ने जिस तरह की गेंदबाजी की,वैसी गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कभी किसी को नहीं देखा। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में छह विकेट की जीत से रिकॉर्ड छठा खिताब अपने नाम किया था। कमिंस ने 10 ओवर में दो विकेट झटके जिसमें उनका इकोनोमी रेट सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के विकेट लिये जिससे भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गयी।

पैट कमिंस के करियर का था सर्वश्रेष्ठ दिन

लाबुशेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, 'मुझे लगता है कि गेंद से वो दिन निश्चित रूप से पैट का सर्वश्रेष्ठ दिन रहा। मैंने कभी भी ऐसे गेंदबाजी करते हुए किसी को नहीं देखा जैसे कमिंस ने की, उन्होंने सही समय पर सही गेंद फेंकी। मैंने ऐसा मध्य ओवर के गेंदबाज से कभी नहीं देखा,विशेषकर एक तेज गेंदबाज से। इसलिये काफी श्रेय उन्हें जाता है।'

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज