पुरानी हांडी में नई खिचड़ी!मिलिए बीसीसीआई की नई चयन समिति के सदस्यों से, जानिए कितना है अनुभव

जानिए कौन-कौन से पूर्व खिलाड़ियों को मिली है बीसीसीआई की नई चयन समिति के सदस्य? जानिए कितना है उनके पास अनुभव?

चेतन शर्मा(साभार BCCI)

मुंबई:बीसीसीआई ने शनिवार को अपनी नई सीनियर सिलेक्शन कमिटी के सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया। नई चयन समिति का चयन करनी वाली सुलक्षणा नाईक अशोक मलहोत्रा और जतिन परांजपे की सदस्यता वाली बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने 11 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। जिसमें से पांच का चयन किया है। सीएसी ने चौंकाने वाले निर्णय करते हुए चेतन शर्मा को एक बार फिर चयन समिति में अध्यक्ष के रूप में जगह दी है। बीसीसीआई की नई सीनियर सेलेक्शन कमिटी के चार सदस्यों के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है। इनके पास साझा अनुभव 48 टेस्ट और 95 वनडे मैचों का है। आइये मिलते हैं बीसीसीआई की नई सीनियर चयन समिति के सदस्यों से और जानते हैं उनके करियर की क्या रही हैं उपलब्धियां।

संबंधित खबरें

चेतन शर्मा:(Who is Chetan Sharma)भारत के लिए वनडे क्रिकेट में पहली हैट्रिक लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को दूसरी बार चयन समिति में जगह मिली है। 56 वर्षीय चेतन शर्मा ने भारत के लिए अपने करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेलने का अनुभव है। पिछली चयन समिति में भी वो सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी थे और इसी वजह से अध्यक्ष पद पर काबिज थे। उन्होंने साल 1984 में टेस्ट डेब्यू किया था और 1994 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले थे।

संबंधित खबरें

शिव सुंदर दास:( Who is Shiv Sunder Das) घरेलू क्रिकेट में ओडिशा का प्रतिनिधित्व करने वाले सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास बीसीसीआई की नई चयन समिति में शामिल दूसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। शिव सुंदर दास ने करियर में 23 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक सहित टेस्ट में 1,326 रन बनाए। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाए। ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने साल 2000 में टेस्ट डेब्यू किया था और दिसंबर 2002 में भारतीय टीम के लिए आखिरी बार खेलते नजर आए। वो कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट मैच जीतने वाली टीम के सदस्य थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed