IPL 2024: हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से होते हैं बाहर तो इन 3 खिलाड़ियों में से किसी को मिल सकती है कप्तानी
IPL 2024, Mumbai Indians Captaincy: आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज होने से पहले पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या आईपीएल के नए सीजन से बाहर हो सकते हैं। अगर हार्दिक बाहर होते हैं तो MI की कमान किस खिलाड़ी को दी जाएगी। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में।



मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2024, Mumbai Indians Captaincy: आईपीएल 2024 के आगाज होने से पहले पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या आईपीएल के नए सीजन से बाहर हो सकते हैं। उनके टखने में लगी चोट के कारण यह फैसला लिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारी पुष्टि नहीं हुई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबले के दौरान वे चोटिल हो गए थे। इसके बाद से हार्दिक ने मैदान पर वापसी नहीं की है।
गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाने वाले हार्दिक पंड्या ने पिछले दिनों चौकाने वाली वापसी की थी। इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को टीम का कप्तान भी बना दिया था। अगर ऐसे में हार्दिक पंड्या आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होते हैं तो टीम की कप्तानी किसको मिल सकती है। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों को, जो मुंबई इंडियंस की कमान संभाल सकते हैं।
1 रोहित शर्मा मुंबई इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिल सकती है। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच ट्रॉफी अपने नाम की है। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कुल 158 मैच खेले हैं, जिसमें से 89 मैचों में जीत मिली है, जबकि 68 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है।
2 सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी कप्तानी की रेस में है। हार्दिक के बाहर होने और रोहित के मना करने के बाद एमआई फ्रेंचाइजी सूर्यकुमार को भी कप्तानी सौंप सकती है। हालांकि, आईपीएल में सूर्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने एक मैचा खेला है और उसमें टीम को जीत मिली है। वहीं, सूर्या ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृज्व किया था।
3 जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी कप्तान बनने की रेस में हैं। वे टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके अलावा वे टीम के पुराने खिलाड़ियों में शामिल है। बुमराह भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। अगर मुंबई इंडियंस को नए कप्तान की जरूरत होती है तो निश्चित रूप से बुमराह को कप्तानी देने को लेकर विचार किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
RR vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IPL 2025 GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत, रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को दी मात
IPL 2025: ग्लेन मेक्सवेल ने रोहित-कार्तिक को पछाड़ा, आईपीएल में अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
India vs Bangladesh AFC Asian Cup Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ गोल करने में असफल रही भारतीय फुटबॉल टीम, मुकाबला रहा गोलारहित
RR vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
दारफुर में हवाई हमले में 54 लोगों की मौत, सूडान सहायता समूह ने किया दावा, सेना का इनकार
Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Russia Ukraine War: काला सागर में सीजफायर, इन जगहों पर नहीं होंगे हमले; ट्रंप ने पुतिन संग किया करार
BJP-AIADMK के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चा, पलानीस्वामी ने की शाह से मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited