क्या ये युजवेंद्र चहल का आइडिया था? पीएम मोदी ने रोहित से पूछा अनोखे डांस पर सवाल

पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से ट्रॉफी लेते वक्त किए अनोखे डांस के बारे में पूछा कि क्या ये चहल का आईडिया था तो हिटमैन ने दिया ये जवाब।

टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया ने स्वदेश वापसी के बाद की पीएम मोदी से मुलाकात
  • पीएम ने रोहित के अनोखे डांस पर किया सवाल
  • कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की ली फिरकी

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को टी20 विश्व कप 2024 से विश्व कप जीतने के बाद स्वदेश वापसी की और नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी किया गया।

क्या ये चलह का आईडिया था?

चर्चा के दौरान रोहित शर्मा के विश्व कप की ट्रॉफी लेने से पहले किए डांसिग वीडियो के बारे में पीएम मोदी ने सवाल किया और पूछा कि क्या ये आईडिया चहल का था? इसके जवाब में रोहित ने रहा, ये आईडिया चहल और कुलदीप दोनों का था। मैंने उनसे कहा कि ट्रॉफी लेते वक्त कुछ अलग करते हैं। तो उन्होंने मुझसे ऐसा करने को कहा।

तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कप्तान को नचाने की

इसके बाद जब कुलदीप से चर्चा की बारी आई तो पीएम मोदी ने कुलदीप की चुटकी लेते हुए कहा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अपने कप्तान को नचाने की। ये सवाल सुनते ही टीम के सभी सदस्यों की हसी छूट गई। तो कुलदीप ने बताया कि रोहित भाई कुछ अलग करना चाहते थे लेकिन हमने उन्हें जैसा करने को कहा वो उन्होंने वैसा नहीं किया।

End Of Feed