जानिए कौन हैं भारत के खिलाफ फिरकी से कहर बरपाने वाले दुनिथ वेलालगे?

Who is Dunith Wellalag? जानिए कौन है भारत के खिलाफ अपनी धारदार स्पिन गेंदबाजी से कहर मचाने वाले 20 वर्षीय दुनिथ वेलालगे? जिसके आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

दुनिथ वेलालगे भारत के खिलाफ विकेट का जश्न मनाते हुए

कोलंबो: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर राउंड के खेले गए मुकाबले में 228 रन के बड़े अतंर से जीत दर्ज की थी। भारतीय टॉप ऑर्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाया था। लेकिन 24 घंटे बाद ही श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर ने 20 साल के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालगे के सामने घुटने टेक दिए। वेल्लागे ने अपनी फिरकी ले कहर बरपाते हुए शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को चलता कर दिया। इन्हीं चार बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाते हुए भारतीय टीम को 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन के स्कोर तक पहुंचाया था। रोहित (53), शुभमन(19), विराट(3) और केएल राहुल(39) को चलता कर दिया। वेलालगे ने

पहले तीन ओवर में चटकाए 4 रन देकर 3 विकेट

बांए हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले 20 वर्षीय दुनिथ वेलालगे ने गेंदबाजी के लिए आते ही कोहराम मचा दिया। अपने पहले तीन ओवर में उन्होंने 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। बगैर किसी नुकसान के 80 रन से भारतीय टीम 93 रन पर 3 विकेट पर आ गई। रोहित, शुभमन और विराट तीनों पवेलियन वापस लौट गए थे।

End Of Feed