IND vs SL: जानिए कौन हैं भारतीय वनडे टीम में पहली बार एंट्री करने वाला 22 वर्षीय पेसर

जानिए कौन है भारतीय वनडे टीम में पहली बार जगह हासिल करने वाला 5 फिट 11 इंच लंबा युवा तेज गेंदबाज? कैसा रहा है घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड?

हर्षित राणा (साभार BCCI/IPL/KKR)

मुख्य बातें
  • हर्षित राणा का श्रीलंका दौरे के लिए हुआ चयन
  • पहली बार भारतीय वनडे टीम में मिली जगह
  • आईपीएल 2024 में मचाया था केकेआर के लिए धमाल
आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए अपनी तेज गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। हर्षित राणा को हाल ही में जिंबाब्वे दौरे पर भारत की टी20 टीम में पहले दो मुकाबलों के लिए शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

आईपीएल 2024 में बिखेरी चमक

हर्षित राणा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। आईपीएल 2024 में उन्होंने 13 मैच में 20.16 के औसत और 9.08 की इकोनॉमी से 19 विकेट चटकाए थे। 24 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। फाइनल में राणा ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम की खिताबी जीत में भी अहम भूमिका अदा की थी।

20 लाख रुपये में केकेआर ने था खरीदा

आईपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद आईपीएल में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में टी20 डेब्यू का मौका मिला इसके बाद उनकी दिल्ली की टीम में एंट्री हो गई। इसी साल नवंबर में राणा ने दिल्ली के लिए लिस्ट ए डेब्यू मेघालय के खिलाफ कोलकाता में किया। इसके बाद दिसंबर में प्रथम श्रेणी डेब्यू असम के खिलाफ किया।
End Of Feed