कौन है भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने वाला 22 साल का स्पिनर

जानिए कौन है भारत दौरे के लिए ऑस्टेलियाई टीम में पहली बार जगह पाने वाला 22 साल का स्पिनर टॉड मर्फी। छोटे से करियर में उन्हें मिला है बहुत बड़ा मौका।

टॉड मर्फी( साभार Victoria Cricket team)

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारत दौरे के लिए अपने 18 सदस्यीय दल का ऐलान बुधवार को कर दिया। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 9 फरवरी को नागपुर में टेस्ट मैच के साथ होगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत करने के लिए दल में 22 साल के युवा स्पिनर टॉड मर्फी(Todd Murphy) को शामिल किया है।

संबंधित खबरें

साल 2021 में किया था विक्टोरिया के लिए डेब्यूटॉड मर्फी ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की ओर से खेलने वाले ऑफ स्पिनर हैं। 15 नवंबर, 2000 को विक्टोरिया प्रांत के एहुका में जन्मे मर्फी ने विक्टोरिया के लिए अपने लिस्ट ए की शुरुआत 10 मार्च 2021 को मार्श वन-डे कप में तस्मानिया के खिलाफ की थी। इसके बाद उन्हें जल्दी ही प्रथम श्रेणी डेब्यू का मौका दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अप्रैल में मिल गया। मर्फी साल 2020 में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल थे।

संबंधित खबरें

छोटे से करियर में छोड़ी है बड़ी छापमर्फी ने बेहद तेजी से घरेलू क्रिकेट से टेस्ट टीम में शामिल होने का सफर तय किया है। उन्होंने अबतक खेले 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.20 के औसत से 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं 14 लिस्ट ए मैचों में वो 12 विकेट और 8 टी20 मैचों में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed