IND vs ENG: बिहार के लाल की टीम इंडिया में हुई एंट्री, जाने कैसा है रिकॉर्ड
India vs England Test, Kaun Hai Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने बचे तीन मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम इंडिया में एक बिहार के लाल की एंट्री हुई है।
आकाश दीप। (फोटो- IPL/BCCI)
फर्स्ट क्लास में चटका चुके हैं 100 विकेट
विराट कोहली के चहीते गेंदबाज आकाश दीप का घेरलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। 27 साल के आकाश दीप घरेलू क्रिकेट बंगाल टीम की ओर से खेलते हैं। उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 3.04 की इकोनॉमी से कुल 103 विकेट चटकाए हैं, जबकि उन्होंने 28 लिस्ट-ए में 4.82 की इकोनॉमी से 42 विकेट और 41 टी20 मैचों में 7.52 की इकोनॉमी से 48 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास में 418 रन, लिस्ट-ए में 140 रन और टी20 में 76 रन बनाए हैं।
IPL में RCB से खेलते हैं आकाश
गेंदबाजी ऑलराउंडर आकाश दीप फटाफट क्रिकेट यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हैं। आकाश को आईपीएल में 2022 में खेलने का मौका मिला। वे अभी तक आईपीएल में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें वे 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। आकाश को 2022 में 5 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 5 विकेट चटकाए। इसी तरह 2023 में उनको सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला और उस दौरान वे एक विकेट चटकाने में सफल रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited