Who Is Ayush Mhatre: मैदान पर उतरते ही आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास, बने सीएसके के सबसे युवा खिलाड़ी
मुंबई के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट को शामिल किया। मुंबई के 17 साल के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को चेन्नई ने प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया।

आयुष म्हात्रे (साभार-IPL)
Who Is Ayush Mhatre: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उस वक्त सीएसके के फैंस की आंखें चमक गई जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। टॉस हारने वाले धोनी ने बताया कि प्लेइंगइ इलेवन में आयुष म्हात्रे को जगह मिली है। इसके साथ ही आयुष सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। आयुष को रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गया था। आयुष के आइडियल रोहित शर्मा हैं। उन्हें 30 लाख की बेस प्राइस में चेन्नई ने शामिल किया था।
कौन हैं आयुष म्हात्रे
आयुष म्हात्रे मुंबई के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 16 जुलाई 2007 को हुआ था। दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष की पहचान एक ओपनर के तौर पर है जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वह रोजाना 80 किलोमीटर ट्रैवल कर क्रिकेट खेलने जाया करते थे। अब तक उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 31 की औसत से 504 रन बनाए हैं, जिसमें 2 सेंचुरी भी शामिल है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 176 रन रहा है। आयुष के लिस्ट ए करियर की बात करें तो 7 मैच में 65 की औसत से उनके नाम 458 रन है जिसमें दो शतक भी शामिल है। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में पहचान मिली।
सीएसके के सबसे युवा खिलाड़ी बने आयुष
आयुष आईपीएल में चेन्नई की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभिनव मुकुंद को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2008 में 18 वर्ष और 139 दिन की उम्र में राजस्थान के खिलाफ डेब्यू किया था।
- 17वर्ष 278दिन - आयुष म्हात्रे बनाम MI, वानखेड़े, 2025*
- 18वर्ष 139दिन - अभिनव मुकुंद बनाम RR, चेन्नई, 2008
- 19वर्ष 123दिन - अंकित राजपूत बनाम MI, चेन्नई, 2013
- 19वर्ष 148दिन - मथीशा पथिराना बनाम GT, वानखेड़े, 2022
- 20वर्ष 79दिन - नूर अहमद बनाम MI, चेन्नई, 202
कैसी रही आयुष की पहली आईपीएल पारी आयुष ने अपनी पहली आईपीएल पारी की शुरुआत तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का मारकर किया। आयुष की पहचान विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर होती है और उन्होंने उसी अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 15 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। उन्हें चाहर ने सैंटनर के हाथों कैच कराया।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन-शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग-11: रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Virat Kohli Ayodhya: आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, हनुमानगढ़ी मंदिर में किए दर्शन

GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन

ENG vs ZIM Highlights: 3 दिन में काम तमाम, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited