IND vs AUS 5th Test: कौन हैं बेउ वेबस्टर, भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में करेंगे डेब्यू

Who is Beau Webster: जानिए कौन हैं बेउ वेबस्टर जिन्हें मिला है भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में डेब्यू का मौका? जानिए कैसा रहा है उनका प्रथम श्रेणी करियर?

बेउ वेबस्टर(साभार Cricket Australia)

Beau Webster Test Debut: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के शुक्रवार से सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए गुरुवार को प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया। कप्तान पैट कमिंस ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह बेउ वेबस्टर को प्लेइंग-11 में शामिल करने की ऐलान किया। 31 वर्षीय वेबस्टर के करियर का यह पहला टेस्ट मैच होगा। वो ऑस्ट्रेलिया के 469वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे। कमिंस ने कहा कि वो छठे नंबर पर टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे।

दो साल से घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं धमाल

31 वर्षीय बेउ वेबस्टर मुख्य रूप से फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। दांए हाथ से तेज गेंदबाजी के साथ-साथ वेबस्टर दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। घरेलू क्रिकेट में तस्मानिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। बिग बैश लीग में बेवस्टर मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं। पिछले दो साल में घरेलू क्रिकेट में वेबस्टर ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया है। उन्होंने साल 2022 के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 का औसत से रन बनाए हैं। इसी दौरान उन्होंने 31.70 के औसत से 81 विकेट भी चटकाए हैं।

शानदार रहा है वेबस्टर का प्रथम श्रेणी करियर

31 वर्षीय वेबस्टर ने अबतक खेले 93 प्रथम श्रेणी मैच में 37.83 के औसत से 5297 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 187 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 93 मैच की 142 पारियों में 37.39 के औसत से 148 विकेट अपने नाम किए हैं। 2 बार उन्होंने पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 68 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

End Of Feed