कौन है स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुनसे? टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में किया वेस्टइंडीज को ढेर

George Munsey brilliant innings vs West Indies: स्‍कॉटलैंड के ओपनर जॉर्ज मुनसे ने सोमवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले राउंड के तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ नाबाद 66 रन की पारी खेली। स्‍कॉटलैंड ने ग्रुप बी के मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन वेस्‍टइंडीज को 42 रन से मात दी। मुनसे को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जॉर्ज मुनसे

जॉर्ज मुनसे

मुख्य बातें
  • जॉर्ज मुनसे ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जमाया
  • जॉर्ज मुनसे को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया
  • स्‍कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्‍टइंडीज को हराया

होबार्ट: टी20 वर्ल्‍ड कप में सोमवार को दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जिसकी फैंस के बीच चर्चा जोर-शोर से है। दो बार की टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन वेस्‍टइंडीज को ग्रुप बी के मुकाबले में स्‍कॉटलैंड के हाथों 42 रन की शिकस्‍त मिली। होबार्ट में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले राउंड के तीसरे मैच में स्‍कॉटलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 160/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 18.3 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में अपनी बेहतरीन पारी के लिए स्‍कॉटलैंड के ओपनर जॉर्ज मुनसे ने काफी सुर्खियां बटोरी।

मुनसे ने स्‍कॉटलैंड के लिए पारी की शुरूआत की और 53 गेंदों में 9 चौके की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। उन्‍हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले के बाद से फैंस में जानने की बेकरारी है कि जॉर्ज मुनसे कौन है? चलिए आापको एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी बताते हैं, जो असल में एक पेशेवर गोल्‍फर बनने वाला था, लेकिन अचानक क्‍या हुआ कि उसे एहसास हो गया कि क्रिकेट ही उसका भविष्‍य है।

हेनरी जॉर्ज मुनसे का जन्‍म 21 फरवरी 1993 को इंग्‍लैंड में ऑक्‍सफोर्ड में हुआ था। उन्‍होंने 2006 से 2011 के बीच ईस्‍ट लोथियान में लोरेटो स्‍कूल में पढ़ाई की। बड़ी बात यह है कि मुनसे से गोल्‍फ स्‍कॉलरशिप पर स्‍कूल में पढ़ाई की थी। जॉर्ज मुनसे भी अपना करियर गोल्‍फ में ही बनाना चाहते थे। वह 13 साल की उम्र में प्रो गोल्‍फर के रूप में करियर बढ़ाने के लिए एडिनबर्ग गए। 16 साल की उम्र में वह स्‍क्रैच गोल्‍फर बने और वह ऑक्‍सफोर्डशायर में नियमित रूप से गोल्‍फ खेलने लगे।

हालांकि, गोल्‍फ पर जॉर्ज मुनसे पूरा ध्‍यान नहीं लगा पा रहे थे। तब उन्‍होंने अपना मन बदला और क्रिकेटर बनने की ठानी। मुनसे ने स्‍कॉटलैंड में द ग्रेंज क्‍लब और वॉटसनियन्‍स के लिए क्‍लब क्रिकेट खेला। उन्‍होंने स्‍कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एडिनबर्ग में ही रूकने का फैसला किया और 2014 में क्रिकेट स्‍कॉटलैंड के साथ पहला केंद्रीय अनुबंध पा लिया।

21 अप्रैल 2019 को बाथ के खिलाफ अनाधिकारिक टी20 मैच में ग्‍लोसेस्‍टरशायर दूसरी एकादश के लिए खेलते हुए मुनसे ने केवल 39 गेंदों में 147 रन बनाए थे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 25 गेंदों में शतक जमाया था जबकि 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इसी मैच में मुनसे ने एक ओवर में छह छक्‍के जड़े थे। इस प्रदर्शन के कारण मुनसे को 2019 ग्‍लोबल टी20 कनाडा के लिए ब्रेंपटन वोल्‍व्‍स ने खरीदा। 2020 में मुनसे को वाइटलिटी ब्‍लास्‍ट के लिए हैंपशायर ने अपने साथ जोड़ा। वहीं 2021 रॉयल लंदन वनडे कप में वो केंट के लिए खेले।

जॉर्ज मुनसे ने अब तक 43 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्‍कॉटलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया है। उन्‍होंने वनडे में 9 अर्धशतकों की मदद से 1239 रन बनाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल करियर में एक शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से 1383 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited