कौन हैं चंडीगढ़ के हरजस सिंह? जिन्होंने भारत के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जड़ा पचासा
Who is Harjas Singh: भारत-ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में हरजस सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए कंगारुओं को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में मदद की। इसके बाद से भारतीय मूल के रहने वाले इस युवा बल्लेबाज की हर तरफ चर्चाएं हो रही है।
हरजस सिंह (फोटो- X)
Who is Harjas Singh: भारत के खिलाफ खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम को इस स्कोर तक ले जाने में हरजस सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हरजस ने 64 गेंदों में 55 रन बनाए और सभी की निगाहें अपनी ओर खींच ली।
इस टूर्नामेंट में पिछले कुछ मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 49 रन बनाए थे, लेकिन जब टीम की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह टीम के लिए खड़े रहे। हरजस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उस्मान ख्वाजा से प्रेरणा लेते हैं।
कौन हैं हरजस सिंह?
हरजस का जन्म 2005 में सिडनी में हुआ था, उनके पिता के भारत के चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने आठ साल की छोटी सी उम्र में रेवेस्बी वर्कर्स क्रिकेट क्लब से अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की। हरजस के पिता, इंद्रजीत सिंह, चंडीगढ़, पंजाब में एक राज्य मुक्केबाजी चैंपियन थे, जबकि उनकी मां, अविंदर कौर एक राज्य स्तरीय लंबी कूद खिलाड़ी थीं।
अभी भी चंडीगढ़ में है घर
विश्व कप से पहले हरजस ने खुलासा किया कि उनका परिवार अभी भी भारत में है और उन्होंने आखिरी बार 2015 में देश का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि “मेरा परिवार अभी भी चंडीगढ़ और अमृतसर में है। हमारे पास सेक्टर 44-डी में एक घर है, लेकिन आखिरी बार मैं वहां 2015 में था। इसके बाद, क्रिकेट हावी हो गया और मुझे कभी मौका नहीं मिला। मेरे चाचा अभी भी वहीं रहते हैं।'
स्पिन खेलने की कला ने दी बढ़त
इस बीच हरजस ने विश्व कप फाइनल में अपनी गेंदबाजी के बारे में खुलकर बात की और कहा कि स्पिन को अच्छी तरह से खेलने की उनकी क्षमता ने उन्हें बहुमूल्य रन बनाने में मदद की। उन्होंने कहा कि "शुरूआत में तेज गेंदबाज और स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। मैंने अपना समय फील्ड में चारो ओर रन बनाने में लगाया, फिर जब खराब गेंदें हिट करने के लिए थीं, तो मैंने उन्हें मारा। स्पिन खेलना निश्चित रूप से मेरा मजबूत पक्ष है और हमारा दौरा अच्छा था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited