जानिए कौन है इंग्लैंड का नया बैटिंग स्टार, श्रीलंका के खिलाफ जड़ा करियर पहला टेस्ट शतक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट के लिए भविष्य का एक और सितारा मिल गया है। श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़कर उन्होंने दुनिया को अपने उदय का संदेश दे दिया है।

Jamie Smith

जैमी स्मिथ करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते हुए

मुख्य बातें
  • जैमी स्मिथ ने जड़ा श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक
  • स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए मुश्किल में खेली 111 रन की शानदार पारी
  • बने इंग्लैंड के लिए टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर

मैनचेस्टर: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट में नया स्टार मिल गया है जो जोस बटलर और जॉनी बेयर्स्टो जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों की विरासत को आगे लेकर चल सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय जैमी स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम को मुश्किल से उबारते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में अपने पहले टेस्ट शतक से 5 रन दूर रह गए थे लेकिन इसके बाद अगले ही मैच में उन्होंने कोई भूल नहीं की और अपने करियर का पहला टेस्ट सैकड़ा जड़ने में सफल रहे।

शानदार रहा है घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

जैमी स्मिथ घरेलू क्रिकेट में ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। स्मिथ ने खेले 62 प्रथमश्रेणी मैच की 93 पारियों में 42.33 के औसत से 3641 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। नाबाद 234* स्मिथ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

विंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज में मचाया था धमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में स्मिथ ने करियर की शुरुआत 70 रन की पारी के साथ की थी। सीरीज में उन्होंने 70, 36,6 और 95 रन की पारियों के साथ कुल 207 रन 51.75 के औसत से बनाए थे। जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे और 95 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था। श्रीलंका के खिलाफ शतक के साथ पहली पांच टेस्ट पारियों में उनके नाम अब एक शतक और दो अर्धशतक हो गए हैं। वहीं विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 कैच लपके थे। श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने पहली पारी में तीन कैच लपके। चार टेस्ट में उनके खाते में 17 शिकार भी दर्ज हो गए हैं। ऐसे में टेस्ट टीम में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है।

टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर

जैमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 24 साल और 42 दिन की उम्र में यह कारनामा करके इंग्लैंड का 94 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्मिथ ने साल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया विकेटकीपर लेस एम्स का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 24 साल और 63 दिन की उम्र में टेस्‍ट शतक जड़ा था। स्मिथ ने 21 दिन के अंतर से एम्स का रिकॉर्ड तोड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited