जानिए कौन हैं भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले कोना श्रीकर भरत?

KS Bharat Test Debut: जानिए कौन हैं चोटिल ऋषभ पंत की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने वाले केएस भरत? कैसा रहा है उनका घरेलू क्रिकेट करियर?

श्रीकर भरत चेतेश्वर पुजारा से टेस्ट डेब्यू कैप हासिल करते हुए(साभार BCCI)

नागपुर: ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के चुनाव की गंभीर समस्या खड़ी हो गई थी। गुरुवार को नागपुर में शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत की जगह किसे मौका मिलेगा। लेकिन अंतत: आंध्र प्रदेश के 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर कोना भरत को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 305वें खिलाड़ीश्रीकर भरत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 305वें खिलाड़ी बने हैं। भरत को टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के आगाज से पहले टेस्ट कैप सौंपी। भरत पंत के टीम में रहते हुए भी टेस्ट टीम के साथ लंबे समय से बतौर रिजर्व विकेटकीपर शामिल रहे हैं। ऐसे में लंबे इंतजार के बाद उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed