IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया DUPLICATE अश्विन के साथ कर रहा अभ्यास, जानिए कौन हैं ये

Who is 'duplicate Ashwin' Mahesh Pithiya, India vs Australia Test Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम तैयारियों में जुटी हुई है। इन तैयारियों में एक खास चेहरा भी मौजूद है जिसे डुप्लीकेट रविचंद्रन अश्विन कहा जा रहा है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया अभ्यास कर रहा है।

महेश पिथिया (Instagram)

India vs Australia test series 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज की तैयारियों में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम नेट्स में एक खास 'हथियार' के साथ अभ्यास कर रही है। ये हथियार हैं महेश पिथिया, जिनको डुप्लीकेट रविचंद्रन अश्विन भी कहा जा रहा है। अश्विन से निपटने से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उन्हीं की तरह गेंदबाजी करने वाले महेश के साथ अभ्यास कर रहे हैं।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई खेमा काफी चिंतित है। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होगी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट दौरे के पहले अभ्यास सत्र में डुप्लीकेट रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना किया है।’’

End Of Feed