जानिए कौन हैं मल्लिका सागर? जो कराएंगी WPL के लिए महिला क्रिकेटर्स की नीलामी
Who is Mallika Sagar: जानिए कौन हैं मल्लिका सागर जो विमेंस प्रीमियर लीग में कराएंगी महिला खिलाड़ियों की नीलामी?

मल्लिका सागर
मुंबई: महिला क्रिकेट के इतिहास में 13 फरवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में पांच टीमों वाली विमेंस प्रमियर लीग पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी के साथ आकार लेंगी। इस प्रक्रिया में सूत्रधार की भूमिका भी एक महिला ही होंगी। उनका नाम है मल्लिका सागर!
बीसीसीआई ने मल्लिका सागर को डब्लूपीएल के पहले सीजन के लिए नीलामीकर्ता नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी बोर्ड ने नीलामी में भाग लेने वाली पांचों टीमों को दे दी है। पहली बार इतनी बड़े क्रिकेटीय आयोजन के लिए महिला नीलामीकर्ता को चुना गया है।
कौन हैं मलिल्का सागर?मल्लिका सागर मूल रूप से मुंबई की रहने वाली हैं। वो आधुनिक और समकालीन भारतीय कला की संग्रहणकर्ता और सलाहकार हैं। साथ ही वो आर्ट इंडिया कंसल्टेंट संगठन में साझेदार हैं। मल्लिका मुंबई में पुंडोल्स के साथ बतौर नीलामीकर्ता जुड़ी हैं। उन्होंने साल 2021 में प्रो-कबड्डी लीग के लिए नीलामीकर्ता की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी।
90 महिला क्रिकेटर होंगी नीलामडब्लूपीएल के पहले सीजन में कुल 409 महिला क्रिकेटर नीलामी के मैदान में उतरी हैं। जिनमें से 90 खिलाड़ियों को पांच टीमों खरीदेंगी। एक टीम में 6 विदेशी सहित कुल 18 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं। इसके लिए उनके पर्स में 12 करोड़ रुपये है। 90 में से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। 24 खिलाड़ी 50 लाख रुपये के बेस प्राइज बैंड के साथ नीलामी में उतरेंगी। वहीं 30 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 40 लाख रुपये निर्धारित किया है। किसके हिस्से में कितनी राशि आएगी इसपर अपने हथौड़े के साथ अंतिम मुहर मल्लिका सागर लगाएंगी।
रिचर्ड मेडले बने थे आईपीएल के पहले नीलामीकर्ताआईपीएल के पहले सीजन के लिए नीलामी रिचर्ड मेडले(Richard Madley) ने कराई थी। साल 2008 से 2018 तक वो आईपीएल नीलामी का प्रमुख चेहरा बने रहे। लेकिन साल 2019 में बीसीसीआई ने ह्यूज एडमीड्स(Hugh Edmeades) को नया नीलामीकर्ता नियुक्त किया। तब से वो लगातार आईपीएल के लिए नीलामी कराते आ रहे हैं। साल 2021 में वो नीलामी के दौरान अचानक बीमार हो गए थे। ऐसे में स्पोर्ट एंकर चारु शर्मा ने नीलामीकर्ता की भूमिका अदा की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला

All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना

Harry Brook Banned: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, 2 साल के लिए हुआ बैन

आलोचना के बाद पीसीबी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited