होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mallika Sagar: कौन हैं WPL Auction 2024 की नीलामीकर्ता मल्लिका सागर, यहां जानिए

WPL 2024 Auction, Who is Mallika Sagar: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन का बिगुल आज बज चुका है उसकी खिलाड़ियों की नीलामी के साथ। डब्ल्यूपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में नीलामीकर्ता हैं मल्लिका सागर। उन्होंने पिछली बार भी ये जिम्मेदारी निभाई थी। आइए जानते हैं कौन हैं मल्लिका सागर।

WPL Auction 2024, Who Is Mallika SagarWPL Auction 2024, Who Is Mallika SagarWPL Auction 2024, Who Is Mallika Sagar

मल्लिका सागर (Instagram)

मुख्य बातें
  • महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) नीलामी
  • कौन हैं मल्लिका सागर?
  • डब्ल्यूपीएल ऑक्शन की नीलामीकर्ता मल्लिका सागर

WPL Auction 2024, Who Is Mallika Sagar: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) के दूसरे संस्करण की नीलामी आज मुंबई में आयोजित हो रही है। इस नीलामी में पांच टीमें खिलाड़ियों को खरीदने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं। इस बार की नीलामी में भी नीलामीकर्ता मल्लिका सागर हैं। बहुत से लोगों के बीच ये सवाल है कि आखिर कौन हैं मल्लिका सागर। आइए जानते हैं उनके बारे में।

मल्लिका सागर भारतीय मूल की सबसे चर्चित महिला नीलामीकर्ता हैं। उनको पिछले साल डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण की नीलामी में पहली बार नीलामीकर्ता बनने का मौका मिला था। वैसे मल्लिका नीलामी की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं। वो इससे पहले आर्ट ऑक्शनर थीं और दुनिया के कई देशों में वो अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वो आर्ट कलेक्टर भी हैं।

End Of Feed