Phil Salt: कोलकाता नाइट राइडर्स की IPL 2024 टीम में नया नाम, जानिए कौन हैं फिल सॉल्ट?

Who is Phil Salt, IPL 2024: आईपीएल 2024 शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, 22 मार्च से शुरू होने वाली इस सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट को उनके हमवतन जेसन रॉय की जगह केकेआर टीम में शामिल किया गया है। जेसन रॉय ने निजी कारणों से आईपीएल से नाम वापस ले लिया है।

फिल सॉल्ट

मुख्य बातें
  • कौन हैं इंग्लैंड के फिल सॉल्ट?
  • आईपीएल 2024 में अचानक हुई एंट्री
  • जेसन रॉय की जगह केकेआर में हुए शामिल

Who Is Phil Salt, IPL 2024 (KKR Squad): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) का आगाज 22 मार्च को होना है और सभी खिलाड़ी व फ्रेंचाइजी इस सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। अंतिम तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई। केकेआर के धुरंधर इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने अचानक निजी कारणों से आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह इंग्लैंड के ही फिल सॉल्ट को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है। आइए जानते हैं, कौन हैं फिल सॉल्ट।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल सॉल्ट को उनके रिजर्व ऑक्शन कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के लिए आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में फिल सॉल्ट को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाते हुए उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया, और अब उनको आखिरकार आईपीएल में एंट्री हासिल हो गई है।

Phil Salt

कौन हैं फिल सॉल्ट? (Who Is Phil Salt)

इंग्लैंड के 27 वर्षीय धुरंधर बल्लेबाज फिल सॉल्ट का जन्म 28 अगस्त 1996 को नॉर्थ वेल्स में हुआ था। वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और विकेटकीपर भी हैं। इससे पहले आईपीएल 2023 में फिल सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उनको रिलीज कर दिया गया था। वो ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं, द हंड्रेड टूर्नामेंट में वो मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स से खेलते हैं। जबकि पाकिस्तान सुपर लीग और दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में भी वो कुछ टीमों के लिए खेल चुके हैं।

End Of Feed