Rajat Patidar, IND vs NZ: जानिए कौन हैं रजत पाटीदार, चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

All you need to know about Rajat Patidar, IND vs NZ ODI Series 2023: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से हैदराबाद में पहले वनडे मैच के साथ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है। चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को पहली बार टीम इंडिया में जगह दी गई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं रजत पाटीदार।

रजत पाटीदार को टीम इंडिया में मिली जगह

Who is Rajat Patidar, India vs New Zealand ODI Series: हैदराबाद में बुधवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले मंगलवार को भारतीय टीम व फैंस के लिए एक बुरी खबर आई। टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पहली बार रजत पाटीदार को टीम इंडिया में जगह दी गई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं रजत पादीदार।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने घोषणा की है कि उनकी जगह 29 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ना खेलने वाले रजत के लिए ये मौका काफी इंतजार के बाद आया है।

End Of Feed