IND vs SA: कौन हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह? बने प्लेयर नंबर 118

जानिए कौन हैं भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूनियर के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह?

रमनदीप सिंह को डेब्यू कैप सौंपते हार्दिक पांड्या (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • रमनदीप बने भारत के 118वें T20I प्लेयर
  • तीसरे टी20 में मिला भारत की जर्सी पहनकर खेलने का मौका
  • हार्दिक पांड्या ने रमनदीप को दी डेब्यू कैप

Ramandeep Singh Debut: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करते हुए युवा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया। मैच के शुरू होने से पहले टीम हडल में हार्दिक पांड्या ने रमनदीप सिंह को डेब्यू कैप सौंपी। 27 वर्षीय रमनदीप भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने वाले 118वें खिलाड़ी बने। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव ने ग्वालियर में डेब्यू किया था। आवेश खान की जगह रमनदीप सिंह को प्लेइंग-11 में मौका मिला है।

घरेलू क्रिकेट में करते हैं पंजाब का प्रतिनिधित्व

घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले रमनदीप सिंह एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वो तेज गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। इसके अलावा वो शानदार फील्डर भी हैं। जो उन्हें टी20 फॉर्मेट के लिए अहम खिलाड़ी बनाती है। रमनदीप आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के लिए खेल चुके हैं।

टी20 में रमनदीप का ऐसा रहा है प्रदर्शन

रमनदीप ने अबतक करियर में 57 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37 पारियों में 24.72 के औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं। वहीं इसी दौरान 16 विकेट भी 16.06 के औसत और 7.86 की इकोनॉमी के साथ चटकाए हैं। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें 64 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं गेंदबाजी में 20 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

End Of Feed