Who is Roger Binny: जानिए कौन है बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी, जिन्होंने गांगुली की जगह ली
BCCI New President, Who is Roger Binny in Hindi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अब एक नया अध्यक्ष मिल गया है। सौरव गांगुली के पद से हटने के बाद रोजर बिन्नी को ये पद मिला है। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बारे में जानने के लिए सब इच्छुक हैं, आइए जानते हैं कि कौन है बीसीसीआई का नया अध्यक्ष।
रोजर बिन्नी
BCCI New President Roger Binny: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मंगलवार को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह अब पूर्व विश्व कप विजेता टीम (1983) के खिलाड़ी रोजर बिन्नी को बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया है। बिन्नी को यहां बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में निर्विरोध चुना गया। जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया।
इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई। आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरूण धूमल को अविषेक डालमिया के साथ आईपीएल संचालन परिषद में जगह मिली। धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे। वह ब्रिजेश पटेल की जगह लेंगे।
संबंधित खबरें
कौन हैं रोजर बिन्नी?
भारतीय टीम के पूर्व सदस्य 67 वर्षीय रोजर बिन्नी ने देश के लिए 27 टेस्ट मैच और 72 वनडे मैच खेले। वो 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम में कप्तान कपिल देव के एक अहम खिलाड़ी में से थे। बिन्नी का जन्म 19 जुलाई 1955 को बैंगलोर में हुआ था। वो पहले स्कॉटिश मूल के एंग्लो-इंडियन हैं जिनको भारत के लिए खेलने का मौका मिला। वो एक शानदार ऑलराउंडर थे, उन्होंने 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर डेब्यू किया था। उन्होंने 1983 विश्व कप में सर्वाधिक 18 विकेट लिए थेे। जबकि 1985 की वर्ल्ड सीरीज में भी वो 17 विकेट लेकर ऐसा कमाल करने वाले खिलाड़ी बने।
बेटा भी क्रिकेटर, पहले भी रहे प्रशासक
रोजर बिन्नी पहले भी क्रिकेट प्रशासक की भूमिका मेंं रह चुके हैं। वो कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे और साथ ही बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य भी रहे। रोजर का बेटा स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय क्रिकेटर रह चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited