Who is Roger Binny: जानिए कौन है बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी, जिन्होंने गांगुली की जगह ली

BCCI New President, Who is Roger Binny in Hindi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अब एक नया अध्यक्ष मिल गया है। सौरव गांगुली के पद से हटने के बाद रोजर बिन्नी को ये पद मिला है। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बारे में जानने के लिए सब इच्छुक हैं, आइए जानते हैं कि कौन है बीसीसीआई का नया अध्यक्ष।

रोजर बिन्नी

BCCI New President Roger Binny: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मंगलवार को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह अब पूर्व विश्व कप विजेता टीम (1983) के खिलाड़ी रोजर बिन्नी को बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया है। बिन्नी को यहां बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में निर्विरोध चुना गया। जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया।

इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई। आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरूण धूमल को अविषेक डालमिया के साथ आईपीएल संचालन परिषद में जगह मिली। धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे। वह ब्रिजेश पटेल की जगह लेंगे।

End Of Feed