IPL 2024: सिक्स हिटिंग मशीन की हो सकती है आईपीएल में धमाकेदार एंट्री, SA20 में जमकर गरज रहा है बल्ला
Who is Ryan Rickelton: दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट और 2 वनडे खेल चुका खिलाड़ी SA20 लीग में बल्ले से जमकर धमाल मचा रहा है। सिक्स हिटिंग बनकर उभरे इस 27 वर्षीय प्लेयर की आईपीएल 2024 में धमाकेदार एंट्री हो सकती है।
रेयान रिकेल्टन( MI Cape Town)
जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के 27 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन(Ryan Rickelton) की आईपीएल 2024(IPL 2024) में धमाकेदार एंट्री हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में एमआई केपटाउन(MI Cape Town) की ओर से खेलते हुए रिकेल्टन बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैच में चार आतिशी अर्धशतकीय पारियां खेलकर उन्होंने कोहराम मचा दिया है। शुक्रवार को पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के खिलाफ बांए हाथ के बल्लेबाज रिकेल्टन ने जीत के लिए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंद में 94 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.76 का था।
चार मैच में जड़े चार आतिशी अर्धशतक
रेयान रिकेल्टन ने एसए20 लीग के दूसरे सीजन का आगाज डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) के खिलाफ 51 गेंद में 87 रन की आतिशी पारी के साथ किया जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसके बाद रेयान ने जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के खिलाफ 49 गेंद में 98 रन जड़ दिए। इस पारी में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इसके बाद तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स इस्टर्न केप्स के खिलाफ वो 33 गेंद में 58 रन की पारी खेलने में सफल रहे। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े।
112 के औसत-182 के स्ट्राइक रेट से बना रहे हैं रन
SA20 लीग में अबतक खेले 4 मैच 4 चार पारियों में रेयान रिकेल्टन 112.33 के औसत और 182.16 के स्ट्राइकरेट से 337 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। दो बार वो 90 रन के पार भी पहुंचे लेकिन शतक नहीं जड़ सके। 98 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। लीग में रनों की रेस में वो सबसे आगे चल रहे हैं। पहले और दूसरे स्थान के खिलाड़ी के बीच 127 रन का अंतर है।
बने सिक्स हिटिंग मशीन
रेयान रिकेल्टन की पहचान सिक्स हिटिंग मशीन की बन रही है। चार मैच में उन्होंने 25 छक्के जड़ दिए हैं। लीग में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में वो पहले स्थान पर हैं। दूसरे पायदान पर काबिज इंग्लैंड के लिस जैक्स के खाते में 12 छक्के हैं। दोनों के बीच 13 छक्कों का अंतर है।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय और टी20 करियर
रेकिल्टन दक्षिण अफ्रीका(South Africa National Cricket team) के लिए 4 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 165 और 17 रन बनाए हैं। उनका टी20 रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने 68 टी20 की 63 पारियों में 26.48 के औसत और 132.97 के स्ट्राइकरेट से 1589 रन बनाए हैं। जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। 98 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जो उन्होंने जो बर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ बनाए थे। 10 अर्धशतक में से 4 उनके बल्ले से पिछले चार मैच में निकले हैं।
आईपीएल में नहीं मिला था खरीदार
साल 2022 में आईपीएल नीलामी में रेयान उतरे थे लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। लेकिन SA20 लीग के मौजूदा सीजन के बाद उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए टीमों के बीच रेस छिड़ जाएगी। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर रेयान रेकिल्टन को मोटा फायदा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक , IND का Live Cricket Score 100 पार
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी ओजावा और एलिज़ाबेथ नोगुएरस की जोड़ी का कमाल प्रदर्शन, सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: तुलसी-बनफशेह की जोड़ी ने बेनेट यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की, महिला सेमीफाइनल में जगह बनाई
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
FIP Promotion India Padel Open: ऐनीज-डोमेनेच की जोड़ी ने सीधे सेटों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited