जानिए कौन हैं सईम अयूब? जिसे पाकिस्तान देगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मौका
Who Saim Ayub? जानिए कौन हैं सईम अयूब जिनपर पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने सिडनी टेस्ट से पहले जताया है भरोसा। मिलेगा डेब्यू का मौका।
सईम अयूब (साभार PCB)
कराची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। चोट से परेशान पाकिस्तानी टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट में घुटने टेक दिए थे लेकिन मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी। शानदार बल्लेबाजी के बावजूद पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 79 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के एससीजी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर पाकिस्तान की टीम 31 साल से टेस्ट मैच में जीत नहीं हासिल कर सकी है।
21 साल के अयूब सिडनी में करेंगे डेब्यू
0-2 के अंतर से पहले ही सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम ने तीसरे टेस्ट में 21 साल के युवा बल्लेबाज सईम अयूब को मौका देने का फैसला किया है। सईम ने पाकिस्तान के लिए टी20 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हुई। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने तीसरे टेस्ट में सईम अयूब को बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट डेब्यू का मौका दिया है।
पाकिस्तान के लिए लिए खेल चुके हैं 8 टी20 मैच
बांए हाथ के बल्लेबाज सईम ने अपने करियर में अबतक 14 प्रथम श्रेणी और 8 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। ऐसे में गैरअनुभवी खिलाड़ी के साथ तीसरे टेस्ट में उतरने का जोखिम पाकिस्तान की टीम उठाने जा रही है। सईम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत मार्च 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में हुई थी। 8 मैच की 7 पारियों में वो 17.57 के औसत से 123 रन बना सके हैं। 49 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। ये पारी उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका मिला था लेकिन वो कुछ खास इसमें भी नहीं कर सके।
ऐसा रहा है सईम अयूब का प्रथम श्रेणी करियर
सईम अयूब ने 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.47 के औसत से 1069 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। प्रथम श्रेणी में 203 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए ही उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था और अब वो टेस्ट डेब्यू भी करने जा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में सईम अयूब दुनियाभर की टी20 लीग में भी खेलते नजर आए हैं। आईएसएल में वो पेशावर जालिमी और क्वेटा ग्लैडिएटर के लिए खेल चुके हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के वो सदस्य रहे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए भी सईम खेल चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited