जानिए कौन हैं सईम अयूब? जिसे पाकिस्तान देगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मौका

Who Saim Ayub? जानिए कौन हैं सईम अयूब जिनपर पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने सिडनी टेस्ट से पहले जताया है भरोसा। मिलेगा डेब्यू का मौका।

सईम अयूब (साभार PCB)

कराची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। चोट से परेशान पाकिस्तानी टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट में घुटने टेक दिए थे लेकिन मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी। शानदार बल्लेबाजी के बावजूद पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 79 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के एससीजी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर पाकिस्तान की टीम 31 साल से टेस्ट मैच में जीत नहीं हासिल कर सकी है।

संबंधित खबरें

21 साल के अयूब सिडनी में करेंगे डेब्यू

संबंधित खबरें

0-2 के अंतर से पहले ही सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम ने तीसरे टेस्ट में 21 साल के युवा बल्लेबाज सईम अयूब को मौका देने का फैसला किया है। सईम ने पाकिस्तान के लिए टी20 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हुई। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने तीसरे टेस्ट में सईम अयूब को बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट डेब्यू का मौका दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed