कौन हैं रवींद्र जडेजा की जगह मौका पाने वाले सौरभ कुमार? क्‍या इस बार पूरा होगा टेस्‍ट डेब्‍यू का सपना

India's test squad against Bangladesh: बीसीसीआई ने रविवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में हुए बदलाव की जानकारी दी है। अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आगामी टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके विकल्‍प के रूप में सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। जानिए आखिर कौन हैं सौरभ कुमार और क्‍या उनके डेब्‍यू का सपना साकार होगा।

सौरभ कुमार

मुख्य बातें
  • भारत और बांग्‍लादेश के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज
  • बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव
  • रवींद्र जडेजा की जगह सौरभ कुमार को भारतीय टीम में जगह मिली

नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में हुए बदलाव की जानकारी साझा की है। बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट है और वो पहले टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। अभिमन्‍यु ईसवरन को रोहित शर्मा के विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की लंबे समय बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई है।

संबंधित खबरें

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आगामी टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इनके विकल्‍प के रूप में नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। फैंस के मन में इस घोषणा के बाद से सौरभ कुमार के बारे में जानने की बेकरारी बढ़ गई है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं सौरभ कुमार और क्‍या उनके टेस्‍ट डेब्‍यू का सपना साकार हो पाएगा? टेस्‍ट डेब्‍यू का सपना इसलिए क्‍योंकि उन्‍हें पहले भी एक बार टेस्‍ट टीम में जगह मिल चुकी है। जी हां, श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए सौरभ कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

संबंधित खबरें

कौन हैं सौरभ कुमारसौरभ कुमार उत्‍तर प्रदेश के बाघपत के रहने वाले हैं। उनका जन्‍म 1 मई 1993 को हुआ था। 29 साल के सौरभ प्रमुख रूप से बाएं हाथ के स्पिनर हैं। वो बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी भी करते हैं। सौरभ कुमार ने उत्‍तर प्रदेश अंडर-19, उत्‍तर प्रदेश अंडर-22 और उत्‍तर प्रदेश रणजी टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है। वो आईपीएल में पंजाब किंग्‍स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्‍सा रह चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed