Who is Shashank Singh: कौन हैं 32 वर्षीय शशांक सिंह, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीना मैच

Who is Shashank Singh: आईपीएल 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज शशांक सिंह ने विस्फोटक पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली। इसके बाद से हर तरफ इस स्टार खिलाड़ी की चर्चाएं शुरू हो गई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि शशांक सिंह आखिर है कौन

शशांक सिंह (फोटो- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • शशांक सिंह ने खेली शानदार पारी
  • गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीना मैच
  • 32 साल के हैं शशांक सिंह

Who is Shashank Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में मात दे दी है। ये पंजाब किंग्स की इस आईपीएल की दूसरी जीत है। मैच में पंजाब की जीत के हीरो शशांक सिंह रहे। धाकड़ बल्लेबाज शशांक सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली और गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली।

मैच में 200 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 12वें ओवर तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन सामने खड़े शशांक सिंह ने हार नहीं मानी और केवल 29 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली और गुजरात टाइटंस के हर गेंदबाज को जमकर कूटा।

कौन हैं शशांक सिंह?

शशांक सिंह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए आयोजित किए गए ऑक्शन में चर्चाओं में आए थे। दरअसल रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि पंजाब किंग्स किसी ओर शशांक सिंह को लेना चाहती थी लेकिन उन्होंने गलती से 31 वर्षीय शशांक को खरीद लिया था। इसके बाद वे हर तरफ चर्चा का विषय बन गए। हालांकि बाद में पंजाब किंग्स ने एक स्पष्टिकरण जारी किया था कि शशांक सिंह भी उनके रडार पर थे।

End Of Feed