WPL 2023: कौन हैं तारा नॉरिस? महिला प्रीमियर लीग में खेलने वाली अकेली अमेरिकी खिलाड़ी को जानिए

Who is Tara Norris, WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस लीग के लिए हुई नीलामी में एसोसिएट देशों से सिर्फ एक खिलाड़ी की बोली लगी और वो हैं अमेरिका की तारा नॉरिस। तारा एकमात्र अमेरिकी खिलाड़ी हैं जो डब्ल्यूपीएल में खेलती दिखेंगी। वो भारतीय खिलाड़ियों से सीखना चाहती हैं।

तारा नॉरिस (Instagram)

WPL 2023: आखिर कौन हैं तारा नॉरिस, जिनका नाम इस समय काफी चर्चा में है। तारा नॉरिस अमेरिका की तेज गेंदबाज हैं और एसोसिएट देश से शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में हिस्सा लेने वाली एकमात्र क्रिकेटर हैं। वो मुंबई में इस महीने के अंत में शुरू होने वाली इस टी20 प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से खेल के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिये उत्साहित हैं।

संबंधित खबरें

नॉरिस ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार विकेट हासिल किये हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने हुई नीलामी में 10 लाख रूपये में खरीदा था। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में नौरिस ने कहा, ‘‘इसमें कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और भाग्यशाली हूं कि मुझे उनमें से कुछ के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा और उम्मीद करती हूं कि उनमें से कुछेक के साथ खेलूंगी भी। मैं ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करूंगी।’’

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही मैं पहले कभी भारत नहीं आयी हूं। मुझे यहां परिस्थितियों और मौसम के बारे में भी सीखने को मिलेगा।’’ नॉरिस ने कहा कि वह डब्ल्यूपीएल में अपने प्रदर्शन से एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से सभी एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहती हूं। मैं इन सभी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। काफी महिला खिलाड़ियों को ‘फंड’ और सुविधाओं के लिये जूझना पड़ता है। मैं एसोसिएट देशों के लिये जागरूकता बढ़ाना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि अगले साल ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed