बटलर की जगह विस्फोटक खिलाड़ी की राजस्थान की टीम में एंट्री, टी10 में बना चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड
जानिए कौन हैं पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले टॉम कोलर कैडमोर? उनके नाम दर्ज है टी10 लीग की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी।
टॉम कोलर कैडमोर (साभार IPL/BCCI)
गुवाहाटी: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार को गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए अपने 13वें लीग मुकाबले में उतरी। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के सीमित ओवरों की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर स्वदेश वापस लौट चुके हैं। ऐसे में बुधवार को राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ अपनी प्लेइंग-11 में टॉम कोलर कैडमोर(Tom Kohler-Cadmore) को डेब्यू का मौका दिया।
शानदार है कैडमोर का टी20 रिकॉर्ड
29 वर्षीय टॉम कोलर कैडमोर इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। कैडमोर का टी20 करियर बेहद शानदार रहा है। अबतक खेले 190 मैच की 187 पारियों में उन्होंने 4734 रन 28.01 के औसत और 139.68 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। उनका टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 127 रन रहा है। टॉम कोलर कैडमोर को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी के आखिरी क्षणों में 40 लाख रुपये के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था। उनके पास दुनियाभर की तकरीबन सभी बड़ी टी20 लीग में खेलने का अनुभव है।
टी10 में दर्ज है सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड
कैडमोर साल 2016 में 54 गेंद में 127 रन की पारी खेलकर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने 21 साल की उम्र में ये आतिशी पारी वॉरविकशर के लिए डरहम के खिलाफ खेली थी। जो कि वॉरविकशर के लिए उस वक्त टी20 में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली थी। इसके अलावा कैडमोर के नाम टी10 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अबुधाबी टी10 लीग में 39 गेंद में 96 रन की पारी खेली थी। साल 2023 में अबुधाबी टी10 लीग में कैडमोर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 368 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, कुछ देर में शुरू होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited