Ranji Trophy 2025: कौन हैं जम्मू कश्मीर के 6 फुट 4 इंच के गेंदबाज उमर मीर, जिसने रोहित-रहाणे और शिवम दुबे के उड़ाए होश
Who is Umar Nazir Mir: मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में बड़े खिलाड़ियों के बावजूद अजिंक्य रहाणे की टीम के होश उड़े हुए हैं। इसकी मुख्य वजह जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उसामा मीर हैं जिन्होंने रोहित और रहाणे जैसे दिग्गजों के भी विकेट झटक लिए हैं।
उमर नजीर मीर (फोटो- Facebook)
Who is Umar Nazir Mir: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। 31 वर्षीय मीर ने अपनी तेज गति और उछाल से रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने रोहित शर्मा को सिर्फ 3 रन पर शॉर्ट पिच गेंद पर आउट किया, जबकि अजिंक्य रहाणे को क्लीन बोल्ड कर 12 रन पर वापस भेजा। शिवम दुबे शून्य पर आउट हुए, जिन्हें कन्हैया वाधवान ने कैच किया। वे अच्छी कद काठी के हैं और उनकी लंबाई 6 फुट 4 इंच है। उनके प्रदर्शन के बाद हर किसी को जम्मू कश्मीर के इस सितारे के बारे में जानने की इच्छा है।
घरेलू क्रिकेट में उमर का शानदार रिकॉर्ड
उमर नजीर मीर ने 2013 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया और अब तक 57 मैचों में 138 विकेट झटके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 54 विकेट हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में उन्होंने 32 विकेट हासिल किए हैं। उमर पुलवामा के रहने वाले हैं और उनकी लंबाई 6 फुट 4 इंच है, जो उन्हें अतिरिक्त उछाल हासिल करने में मदद करती है। 2018-19 में, उन्हें इंडिया सी की टीम में भी शामिल किया गया था। हालांकि वे इसके बाद टीम इंडिया में एंट्री नहीं ले पाए हैं।
रोहित और जायसवाल का खराब प्रदर्शन
मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पहली बार ओपनिंग करने उतरे, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। जायसवाल को जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी ने सिर्फ 4 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। वहीं, रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पारस डोगरा को कैच थमा बैठे।उमर नजीर मीर की धारदार गेंदबाजी ने मुंबई को बैकफुट पर ला दिया, जबकि स्टेडियम में स्टार खिलाड़ियों को देखने आए फैंस भी जल्दी मायूस होकर लौट गए। मीर का यह प्रदर्शन निश्चित रूप से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के लिए प्रेरणादायक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited