कौन हैं, गैस कम्पनी में काम करने से लेकर PSL में सबसे तेज शतक लगाने वाले Usman Khan

पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन में एक बल्लेबाज उस्मान खान ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने 36 गेंद पर सेंचुरी जड़कर पीएसएल इतिहास की सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लेकिन उनका यहां तक का सफर बिल्कुल आसान नहीं था। उन्हें आर्थिक तंगी से निपटने के लिए गैस कम्पनी में काम भी करना पड़ा था।

उस्मान खान, PSL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तान और पेशावर जल्मी के बीच हुए मैच में 243 रन चेज कर मुल्तान सुल्तान ने इतिहास रच दिया, लेकिन फैंस ने PSL की सबसे विस्फोटक पारी ठीक एक दिन बाद देखी जब मुल्तान सुल्तान के खिलाड़ी उस्मान खान ने 43 गेंद पर 120 रन की विस्फोटक पारी खेल दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 9 छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

PSL इतिहास का सबसे तेज शतक

संबंधित खबरें

उस्मान ने केवल 36 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की जो PSL की सबसे तेज सेंचुरी है। इससे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रुशो के नाम 41 गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड था। उस्मान की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तान ने पेशावर जल्मी के खिलाफ 9 रन से जीत दर्ज की। लेकिन उस्मान खान का यहां तक का सफर आसान बिल्कुल नहीं था।

संबंधित खबरें
End Of Feed