होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Who is Vignesh Puthur: जानिए कौन है ऑटो रिक्शा ड्राइवर का बेटा, जिसने मचाया चेन्नई के खिलाफ अपनी फिरकी से कहर

जानिए कौन है 23 साल के विग्नेश पुथुर जिसने मुंबई इंडियन्स के लिए डेब्यू मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मचाया अपनी फिरकी से कहर?

Vignesh PuthurVignesh PuthurVignesh Puthur

विग्नेश पुथुर (साभार IPL/BCCI)

मुंबई इंडियन्स ने रविवार को आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 156 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए बांए हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथुर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया। मैदान पर उतरते ही विग्नेश ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया और पिच पर पैर जमा चुके सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को कैच कराकर चलता कर दिया। इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को भी कैच कराकर चलता कर दिया। चेन्नई की टीम जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवाकर बैकफुट पर नजर आने लगी। ऐसे में हर कोई ये जानने को बेकरार हो गया कि कौन है विग्नेश पुतुर?

पहले ही मैच में चटकाए तीन अहम विकेट

23 वर्षीय विग्नेश पुतुर मूल रूप से केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं। उनके पिता ऑटो चालक हैं। मुंबई इंडियन्स के खोजी दल ने उन्हें ढूंढकर टीम 30 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। बांए हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश ने एमआई के लिए डेब्यू करते ही विकेटों की झड़ी लगा दी। विग्नेश ने अपने पहले ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ का बेशकीमती विकेट लिया। विग्नेश ने गायकवाड़ को ऑफ स्टंप के बाहर एक फुल लेंथ बॉल फेंकी, जिसे उन्होंने सीधे विल जैक्स के हाथों में मारा। अपने दूसरे ओवर में विग्नेश ने शिवम दुबे को कैच आउट करा दिया। दीपक हुड्डा पुथुर के तीसरे शिकार बने। हुड्डा स्लॉग स्वीप के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग फील्डर के हाथों लपके गए।

32 रन देकर चटकाए 3 विकेट

विग्नेश ने अपने आईपीएल डेब्यू में 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मुंबई की टीम में वापसी कराई लेकिन उनका वो प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ।

End Of Feed