ICC World Cup Qualifier: जानिए कौन है विक्रमजीत सिंह, जिन्होंने ओमान के खिलाफ वनडे करियर का पहला शतक जड़ा
ICC World Cup Qualifier, Kaun Hai Vikramjit Singh: जिम्बाब्वे की मेजबानी में इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान नीदरलैंड्स का सामना ओमान से हुआ। इस मुकाबले में विक्रमजीत सिंह का जमकर बल्ला चला और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। आइए जानते हैं कौन हैं विक्रमजीत सिंह...
विक्रमजीत सिंह। (फोटो- ICC Twitter)
ICC World Cup Qualifier, Kaun Hai Vikramjit Singh: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 अक्टूबर को इस मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतरेंगी। 9 टीमों की एंट्री हो चुकी है और बचे एक जगह के लिए संघर्ष जारी है। जिम्बाब्वे की मेजबानी में इन दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान नीदरलैंड्स और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान युवा बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने नीदरलैंड्स की ओर से खेलते हुए ओमान के खिलाफ शतकीय पारी खेली।
भारतीय मूल के हैं विक्रमजीत सिंह
ओमान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले विक्रमजीत सिंह भारतीय मूल के हैं। वे पंजाब के चीमा खुर्द के रहने वाले हैं। वे नीदरलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। ओमान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चला। उन्होंने 100.91 की स्ट्राइक रेट से 109 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 110 रन बनाए और वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। यह उनका वनडे करियर का पहला शतक है।
वनडे में ऐसा है विक्रमजीत का प्रदर्शन
2019 में नीदरलैंड्स के लिए डेब्यू करने वाले विक्रमजीत सिंह का वनडे में जमकर बल्ला चलता है। वे 23 वनडे में 32.82 की औसत और 76.72 की स्ट्राइक रेट से 755 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। उनके बल्ले से 88 चौके और 12 छक्के निकले हैं। वहीं, 8 टी20 मुकाबलेमें 76 बनाए हैं।
पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स के वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद कठिन दिख रही है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स के पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। नीदरलैंड्स की टीम 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। श्रीलंका की टीम 8 अंक के साथ वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइ कर चुकी है। बचे एक जगह के लिए जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच कड़ा मुकाबला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited