Vivrant Sharma, IPL 2023 Auction: आईपीएल नीलामी में जम्मू-कश्मीर के विवरांत शर्मा ने बटोरी सुर्खियां

Who is Vivrant Sharma, IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 की नीलामी में खिलाड़ियों की बिक्री के बीच कई ऐसे खिलाड़ी भी बिके जिनको कम ही लोग जानते होंगे। इन्हीं में एक खिलाड़ी हैं विवरांत शर्मा। जम्मू-कश्मीर का ये खिलाड़ी अपने राज्य से आईपीएल खेलने वाला छठा खिलाड़ी बनेगा। आइए जानते हैं उनके बारे में।

विवरांत शर्मा, आईपीएल 2023 नीलामी

मुख्य बातें
  • विवरांत शर्मा की आईपीएल नीलामी में बल्ले-बल्ले
  • जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर हैं विवरांत शर्मा
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने विवरांत शर्मा को बनाया करोड़पति
Vivrant Sharma IPL Auction, Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 की नीलामी में शुक्रवार को खिलाड़ियों की खरीददारी हुई जिसमें तमाम दिग्गज खिलाड़ी मैदान में थे। फ्रेंचाइजी टीमों ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया और सैम करन (Sam Curran) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जिनको पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनको कम लोग ही जानते होंगे लेकिन उनको उम्मीद से ज्यादा मिला। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैंं विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma)।
विवरांत शर्मा का बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रुपये था और जब आईपीएल 2023 की नीलामी में उनके लिए बोली लगना शुरू हुई तो ऐसा लगा कि जल्द ही ये बोली खत्म भी हो जाएगी। लेकिन पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाई और उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी मैदान में आ गई। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच इस खिलाड़ी को लेने के लिए जबरदस्त जंग हुई और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने विवरांत को 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीद लिया।
End Of Feed