India vs Zimbabwe Third T20I: शुभमन गिल ने बताया अच्छी शुरुआत के बाद क्यों नहीं छू पाए 200 रन का आंकड़ा
कप्तान शुभमन गिल ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की और बताया कि अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम क्यों नहीं पार कर पाई 200 रन का आंकड़ा?
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (साभार Zimbabwe Cricket)
- टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में दी जिंब्बावे को 23 रन से मात
- टीम इंडिया बना सकी 4 विकेट पर 182 रन
- शुभमन गिल ने खेली 66 रन की कप्तानी पारी
हरारे:भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे को 23 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाने के बाद टीम के शानदार प्रयास की सराहना की। भारतीय सलामी बल्लेबाज गिल के 66 रन की बदौलत भारत ने चार विकेट पर 182 रन बनाये जिसके बाद टीम के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को छह विकेट पर 159 रन पर रोक दिया।
रुक कर आ रही थी गेंद, हिट करना नहीं था आसान
गिल ने मैच के बाद कहा,'यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था और हमने जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शुरूआत की, वो शानदार रही।' भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया था। यह पूछने पर कि क्या तीसरे टी20 में वह 200 रन तक नहीं पहुंचने से निराश थे तो गिल ने कहा,'विकेट पर गेंद रुक-रुक कर आ रही थी जिससे लेंथ गेंद पर हिट करना आसान नहीं था।'
जीत में हर किसी ने दिया योगदान
गिल ने कहा,'हम लेंथ गेंद पर भी हिट करना चाहते थे। हम सभी जानते हैं कि अगर विकेट से मदद मिलती है तो यह गेंदबाजों के लिए ही होगी। पर जीत में हर किसी ने योगदान दिया, सलामी बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने।'
बल्लेबाजी के लिए मददगार था विकेट
वाशिंगटन सुंदर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जिन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने कहा,'ईमानदारी से कहूं तो अच्छा लग रहा है। हर बार जब भी देश के लिए खेलत हूं तो शानदार लगता है। यह अच्छा विकेट था। पहले दो मैच में गेंदबाजों को काफी मदद मिली।'
खराब फील्डिंग की वजह से मिली हार
जिम्बाब्वे के कप्तान सिंकदर रजा ने क्षेत्ररक्षण में हुई चूक पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा,'मुझे लगता है कि इस बार भी क्षेत्ररक्षण खराब रहा। हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर नाज है लेकिन आज यह खराब रहा। हमने करीब 20 रन अतिरिक्त दे दिये जिससे हम 23 रन से हार गये।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited