गौतम गंभीर के नए भारतीय कोच बनने पर किस क्रिकेट दिग्गज ने क्या कहा, यहां जानिए
Reactions on appointment of Gautam Gambhir as new head coach of team india: भारतीय क्रिकेट जगत ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की तारीफ की है। बीसीसीआई ने गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। वो टीम इंडिया के आगामी श्रीलंका दौरे से कोच पद संभालेंगे।
गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बने (Instagram)
- भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच बने गौतम गंभीर
- भारतीय क्रिकेट जगत ने फैसले की सराहना की
- तमाम क्रिकेट दिग्गजों ने गंभीर को बधाई दी
भारतीय क्रिकेट समुदाय ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की सराहना की और उम्मीद जताई कि वह देश को गौरवान्वित करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद समाप्त हो गया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। उनकी इस आईपीएल फ्रेंचाइजी में एआई (कृत्रिम बौद्धिकता) से तैयार की गई एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें गंभीर केकेआर की जर्सी को घूर रहे हैं। केकेआर ने इस तस्वीर के कैप्शन के रूप में गंभीर के एक पुराने कथन को उद्धृत किया है,‘‘अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है।’’
टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने भी इसे अपने संदेश के साथ रीपोस्ट किया है। उन्होंने लिखा,‘‘गंभीर, आप पर बहुत गर्व है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप भारत को गौरवान्वित करोगे।’’ गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से करेंगे। भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘भारत के लिए खेलने से लेकर भारत को कोचिंग देने तक का सफर बहुत कम लोगों ने तय किया है। मुझे आपका सफर करीब से देखने का सौभाग्य मिला है। आप कई मुश्किलों से पार पाकर यहां तक पहुंचे हैं। गंभीर इसके हकदार थे। हमें एक बार फिर गौरवान्वित करें।’’
मुख्य कोच पद की दौड़ में शामिल रहे डब्ल्यूवी रमन ने पोस्ट किया,‘‘गंभीर को बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं।’’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने लिखा,‘‘भारतीय क्रिकेट के नए युग में आपका स्वागत है। गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। ढेर सारी बधाई। गौतम गंभीर की अगुवाई में भारतीय टीम नई ऊंचाइयों को छूएगी’’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा,‘‘ गंभीर को नई भूमिका के लिए ढेर सारी बधाई। आपको खूब सारी सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं।’’ भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा,,‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आपका अनुभव, ऊर्जा, जुनून, आक्रामकता और प्रतिभा टीम को उत्कृष्टता के मार्ग पर ले जाएगी। मेरी शुभकामनाएं। गुड लक दोस्त।’’
पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने लिखा,‘‘ बधाई गौतम गंभीर। आपको शुभकामनाएं!’’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने पोस्ट किया,‘‘बधाई भाई। आपके कुशल मार्गदर्शन में पुरुष टीम को आगे बढ़ते देखने का इंतजार नहीं कर सकता। नई भूमिका के लिए आपको शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार।’’ दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लिखा, ‘‘बधाई और शुभकामनाएं गौती भाई।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited