गौतम गंभीर के नए भारतीय कोच बनने पर किस क्रिकेट दिग्गज ने क्या कहा, यहां जानिए

Reactions on appointment of Gautam Gambhir as new head coach of team india: भारतीय क्रिकेट जगत ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की तारीफ की है। बीसीसीआई ने गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। वो टीम इंडिया के आगामी श्रीलंका दौरे से कोच पद संभालेंगे।

गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बने (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच बने गौतम गंभीर
  • भारतीय क्रिकेट जगत ने फैसले की सराहना की
  • तमाम क्रिकेट दिग्गजों ने गंभीर को बधाई दी
भारतीय क्रिकेट समुदाय ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की सराहना की और उम्मीद जताई कि वह देश को गौरवान्वित करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद समाप्त हो गया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। उनकी इस आईपीएल फ्रेंचाइजी में एआई (कृत्रिम बौद्धिकता) से तैयार की गई एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें गंभीर केकेआर की जर्सी को घूर रहे हैं। केकेआर ने इस तस्वीर के कैप्शन के रूप में गंभीर के एक पुराने कथन को उद्धृत किया है,‘‘अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है।’’
टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने भी इसे अपने संदेश के साथ रीपोस्ट किया है। उन्होंने लिखा,‘‘गंभीर, आप पर बहुत गर्व है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप भारत को गौरवान्वित करोगे।’’ गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से करेंगे। भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
End Of Feed