Sports Quiz: कौन था T20 खेलने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर, जवाब हैरान कर देगा
Who Was The First Indian To Play T20 Cricket?: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट का जब आगाज हुआ था तब सभी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन धीरे-धीरे इसने ऐसी लोकप्रियता पकड़ी कि आज ये सबसे चर्चित और देखा जाने वाला क्रिकेट प्रारूप है। हम यहां आपसे जानना चाहते हैं कि आखिर टी20 क्रिकेट खेलने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर कौन था, यकीन मानिए जवाब सबके पास नहीं होगा।
भारत का पहला टी20 क्रिकेटर कौन था
मुख्य बातें
- स्पोर्ट्स क्विज- टी20 क्रिकेट से जुड़ा सवाल
- क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट है टी20 क्रिकेट
- टी20 मैच खेलने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर कौन था
Who Was The First Indian To Play T20 Cricket: क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से हुई थी और सफेद कपड़ों में खेल के इस प्रारूप ने दशकों तक राज किया। कई साल बीते और आखिर 1971 में वनडे क्रिकेट के आगाज के साथ क्रिकेट में रफ्तार आई, 5 दिन चलने वाला मैच अब एक दिन में समाप्त होने वाला बन गया और देखते-देखते उसी रफ्तार से ODI क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने लगी। इसके बाद फिर से कई दशक बीते और फिर हुई क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की शुरुआत, 20-20 ओवर का धमाल, जिसे आज टी20 क्रिकेट के रूप में जानते हैं।
मान्यता प्राप्त प्रारूपों में आज टी20 क्रिकेट सबसे छोटा फॉर्मेट है। कुछ ही घंटों में नतीजा सबके सामने होता है और दौड़ती-भागती आजकल की जिंदगी में इस प्रारूप ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि अब ये रुकने का नाम नहीं ले रहा। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि लीग क्रिकेट में इसकी दर्शक संख्या उस स्तर तक जा पहुंची जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।
Sports Quiz में आज का सवाल
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में जब पहली बार टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ (2007) तब भारत पहला चैंपियन बना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट खेलने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर कौन था? इन चार नामों में अपना चयन कीजिए।
A. महेंद्र सिंह धोनी
B. अजीत अगरकर
C. दिनेश मोंगिया
D. दिनेश कार्तिक
ये है इस सवाल का जवाब
टी20 क्रिकेट खेलने वाला भारत के पहले क्रिकेटर थे दिनेश मोंगिया। अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों का आयोजन 2006 में शुरू हुआ था, लेकिन 2004 में पहली बार इस फॉर्मेट का आगाज इंग्लैंड में हो चुका था। पहला टी20 मैच 2004 में इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में खेला गया था। उस मैच में भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia) ने लैंकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की में स्टुअर्ट लॉ की जगह लेते हुए मैच खेला था। वो उस काउंटी टूर्नामेंट के कुछ मैच खेले थे। इस तरह वो भारत के पहले क्रिकेटर बन गए जिसने टी20 क्रिकेट खेला।
वैसे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की बात करें तो भारत के लिए इस मामले में पहले क्रिकेटर थे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जिनको टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की कैप नंबर.1 मिली थी। आज अगरकर बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited