AUS vs SA: कोलकाता में बारिश, रद्द हुआ मैच तो भारत के खिलाफ कौन-सी टीम खेलेगी खिताबी मुकाबला?
Australia vs South Africa Weather update: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में अगर मैच रद्द होता है तो भारत के खिलाफ कौन सी टीम फाइनल खेलेगी इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की वेदर रिपोर्ट दोनों ही टीमों को निराश कर सकती है। कोलकाता समुद्र के किनारे हैं और यहां पर कभी भी मौसम बदल सकता है। अगर बात करें आज के मौसम की तो कोलकाता में बारिश के पूरे आसार हैं। अनुमान के मुताबिक यहां पर आज बारिश का जरूर होगी और ये बारिश तेज भी हो सकती है। ऐसे में फैंस और खिलाड़ियों को आज निराशा भी हाथ लग सकती है, लेकिन अच्छी बात ये है कि सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। आज यहां उमस भी बहुत रहने वाली है जो कि कोलकाता के मौसम की बड़ी पहचान रही है, ऐसे में गेंदबाजों और फील्डरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, खासतौर पर शाम के समय।
बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कैसे होगा विजेता का चयन?
अगर बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाता है तो इसके लिए आईसीसी द्वारा रिजर्व डे रखा गया है। इस दिन मैच वहीं से फिर से शुरू होगा जहां पर छूटा था। अगर बारिश जारी रहती है और मैच रिजर्व डे के दिन भी पूरा नहीं हो पाता है तो भारत के खिलाफ फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत होगी। क्योंकि नियमों के तहत प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर दक्षिण अफ्रीका है ऐसे में उसे फाइनल का टिकट दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: आज खेले जाएंगे पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले, रोमांचक भिड़ंत के लिए मंच है तैयार
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited