T20 World Cup: शमी या सिराज? गावस्कर ने खुलकर बताया कौन होगा बुमराह का बेस्ट रिप्लेसमेंट

Sunil Gavaskar on Jasprit Bumrah's replacement: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक टी20 विश्व कप 2022 के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। बुमराह को पीठ की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। बुमराह की जगह लेने की दौड़ में फिलहाल मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज सबसे आगे हैं।

Mohammed Shami and Mohammed Siraj

Mohammed Shami and Mohammed Siraj

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और तैयारियों में जुटी हुई है। भारत को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर असमंजस बरकरार है, जो चोटिल होने की वजह से भारत की 15 सदस्यीय टीम से बाहर हो चुके हैं। बुमराह पीठ की चोट के कारण कई महीनों तक वापसी नहीं कर पाएंगे। बुमराह की जगह लेने की दौड़ में फिलहाल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज सबसे आगे हैं।

विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल शमी हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबरे हैं और उन्होंने लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं, युवा बॉलर सिराज का हालिया फॉर्म शानदार रहा है, जिससे वह बुमराह की जगह लेने वाले प्रमुख दावेदारों में शुमार हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड पर कब्जा किया। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि सिराज चोटिल बुमराह का बेस्ट रिप्लेसमेंट रहेंगे।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैं सिराज की दावेदारी पर मुहर लगाऊंगा, क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। शमी पिछले कुछ समय से नहीं खेले हैं और विश्व कप में सीधे उतराना सही नहीं, भले ही कुछ अभ्यास मैच भी हों। किसी को अभी तक 15वें खिलाड़ी के रूप में नहीं चुना गया है। मुझे नहीं पता...क्या वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गया है? वह नहीं गया है। शमी ने कोई क्रिकेट नहीं खेला है, जो चिंता का विषय है।'

गावस्कर ने कहा, 'उसकी (शमी) क्वालिटी पर कोई संदेह नहीं है। बस फैक्ट यह है कि उसने कोई क्रिकेट नहीं खेला है। कोविड के बाद वापस आना कभी आसान नहीं होता। आपका स्टेमिना थोड़े संदेह के घेरे में आ सकता है। मुझे पता है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार ओवर डालने होते हैं। लेकिन देखिए सिराज वाकई शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।' शमी अपने अनुभव के चलते दौड़ में आगे हैं, लेकिन सिराज के अलावा दीपक चाहर भी उनकी दावेदारी को टक्कर दे रहे हैं। चाहर स्टैंडबाय लिस्ट में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोहम्मद अकरम author

मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited