IND vs USA T20 World Cup 2024: यूएसए और टीम इंडिया के रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match kaun jitega, Who will win Todays T20 World Cup 2024 Match IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना यूएसए से होगा। इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो सुपर-8 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

आज का मैच कौन जीतेगा, भारत बनाम यूएसए (साभार -T20 world cup)

IND vs USA, India vs United States Aaj ka match Kaun Jitega: टी20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना मेजबान यूएसए से होगा। दोनों टीम अपने पहले दो मैच जीतकर यहां पहुंची है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान और आयरलैंड को हराया है तो वहीं यूएसए भी कनाडा और पाकिस्तान को पटखनी देकर यहां पहुंचा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह नॉकआउट के लिए एक अच्छी तैयारी करें। लेकिन यहां ध्यान देने वाली चीज यह है कि रोहित एंड कंपनी इस टीम को हल्के में बिल्कुल नहीं लेगी। टीम की कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान की गलती को न दोहराएं और यूएसए के खिलाफ जीत दर्ज कर सुपर 8 में अपनी जगह सुनिश्चित करे।

IND vs USA,किस टीम का पलड़ा है भारी

टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए निश्चिततौर पर रोहित एंड कंपनी का पलडा़ भारी नजर आ रहा है, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने एरॉन जोन्स और मोनांक पटेल जैसे बल्लेबाज की चुनौती होगी जिससे उन्हें सफलतापूर्वक निपटना होगा। इसके अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा को सौरव नेत्रवलकर जैसे गेंदबाजों को बचकर खेलना होगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

भारत बनाम यूएसए मैच का विन प्रीडिक्शन (IND vs USA Win Prediction)ऑनपेपर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। लेकिन टी20 क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता है। एक या दो ओवर में मैच बदल जाता है, लेकिन क्रिकेट में उलटफेर रोज-रोज नहीं होते। ऐसे में आज के मैच के विन प्रीडिक्शन की बात करें तो भारत के पास बड़ा एडवांटेज है। गूगल के विन प्रीडिक्शन के अनुसार टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत 91 है जबकि केवल 9 प्रतिशत लोगों को लगता है कि यूएसए उलटफेर करने में कामयाब रहेगी।

यूएसए संभावित प्लेइंग इलेवन- (USA Playing11 Prediction Today Match)

स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज़ गौस, एरॉन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- (India Playing11 Prediction Today Match)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

India Vs USA T20 World Cup Match TodayDetails
MatchIND vs USA, India vs United States
Contextटी20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना मेजबान यूएसए से होगा। दोनों टीम अपने पहले दो मैच जीतकर यहां पहुंची है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान और आयरलैंड को हराया है तो वहीं यूएसए भी कनाडा और पाकिस्तान को पटखनी देकर यहां पहुंचा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह नॉकआउट के लिए एक अच्छी तैयारी करें। लेकिन यहां ध्यान देने वाली चीज यह है कि रोहित एंड कंपनी इस टीम को हल्के में बिल्कुल नहीं लेगी। टीम की कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान की गलती को न दोहराएं और यूएसए के खिलाफ जीत दर्ज कर सुपर 8 में अपनी जगह सुनिश्चित करे।
Team Comparisonटीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए निश्चिततौर पर रोहित एंड कंपनी का पलडा़ भारी नजर आ रहा है, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने एरॉन जोन्स और मोनांक पटेल जैसे बल्लेबाज की चुनौती होगी जिससे उन्हें सफलतापूर्वक निपटना होगा। इसके अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा को सौरव नेत्रवलकर जैसे गेंदबाजों को बचकर खेलना होगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
MSID110919081
Win Prediction Headingभारत बनाम यूएसए मैच का विन प्रीडिक्शन (IND vs USA Win Prediction)
Win Prediction Detailsऑनपेपर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। लेकिन टी20 क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता है। एक या दो ओवर में मैच बदल जाता है, लेकिन क्रिकेट में उलटफेर रोज-रोज नहीं होते। ऐसे में आज के मैच के विन प्रीडिक्शन की बात करें तो भारत के पास बड़ा एडवांटेज है। गूगल के विन प्रीडिक्शन के अनुसार टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत 91 है जबकि केवल 9 प्रतिशत लोगों को लगता है कि यूएसए उलटफेर करने में कामयाब रहेगी।
USA Playing 11 Predictionस्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज़ गौस, एरॉन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।
India Playing 11 Predictionरोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited