गुजरात टाइंटस ने जीता टॉस, चुनी पहले गेंदबाजी

चेपॉक में आईपीएल के 7वें मुकाबले में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीम आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल हैं और चेन्नई की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस(साभार-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पिछली सीजन की रनर अप टीम गुजरात टाइटंस के बीच हो रहा है, जहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस बार दोनों ही टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां अपने घर पर आरसीबी को पटखनी दी थी वहीं गुजरात ने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस को हराया था। सीएसके की ओर से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर के स्पेल में 4 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी में डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र ने 15 गेंद में 37 रन जबकि डेरल मिचेल ने 18 गेंद में 22 रन की पारी खेली थी।

वहीं गुजरात की ओर से पिछले सीजन फाइनल मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले साई सुदर्शन ने सीजन की शानदार शुरुआत की। उन्होंने 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके अलावा गुजरात के तेज गेंदबाजों ने मिलकर 8 विकेट चटकाए थे। अंतिम ओवर में उमेश यादव ने 2 विकेट लेकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। उमेश के अलावा मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

अब तक हुए मैच ट्रेंड की बात करें तो पिछले 6 मुकाबलों में होम टीम को जीत मिली है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पहले मुकाबले में रचीन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस मैच में भी उनसे अच्छी बैटिंग की उम्मीद होगी। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ पहले मैच में चूक गए थे।

End Of Feed