आरसीबी ने जीता टॉस, किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

आज आईपीएल 2024 रके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत होने जा रही है। जानिए उद्धाटन मुकाबले में कौन सी टीम ने जीता टॉस और किया क्या फैसला?

रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी(साभार IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच हो रहा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस की भूमिका बेहद अहम है। चेन्नई के लिए पहली बार कप्तान बनने के बाद टॉस करने युवा रुतुराज गायकवाड़ उतरे। आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डुप्लेसी ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है इसलिए हमनें पहले बल्लेबाजी चुनी।

टॉस जीतने के बाद डुप्लेसी ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लग रहा है। यहां की परिस्थितियां पहले बल्लेबाजी करने वाली ही हैं। चेन्नई में वापस प्रशंसकों को देखकर अच्छा लग रहा है लेकिन यहां मैं आरसीबी के साथ हूं और आशा करता हूं कि हम चेन्नई की टीम को मात देने में सफल होंगे। हमारी तैयारी अच्छी है।

सीएसके और आरसीबी की प्लेइंग 11:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI

फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।

End Of Feed